हरिद्वार: अलकनंदा घाट पर गंगा किनारे पानी की सतह पर एक विशालकाय अजगर दिखाई दिया. अजगर की लंबाई करीब 5 फीट की बताई जा रही है. गनीमत ये रही कि अजगर ने किसी को नुकसान नहीं पहुंचाया.
स्थानीय लोगों ने बताया कि अजगर काफी देर तक घाट की सीढ़ियों पर पड़ा रहा. मौके पर मौजूद लोगों ने आनन-फानन में इसकी सूचना वन विभाग को दी, लेकिन जब तक वन विभाग की टीम पहुंची. तब तक अजगर पानी में उतर गया था.
ये भी पढ़ेंः ऋषिकेश-हरिद्वार हाईवे पर चलती कार में लगी आग, ड्राइवर ने कूदकर बचाई जान
लोगों की मानें तो गर्मी के चलते सांप जैसे प्रजाति अपने बिलों से बाहर निकल कर ठंडे इलाकों में जाना पसंद करते हैं. इस तरह का यह कोई पहला मामला नहीं है. लॉकडाउन के चलते पहले भी कई जंगली जानवर रिहायशी इलाकों में देखे गए हैं.