हरिद्वार: बीते कुछ समय से पड़ रही झुलसा देने वाली गर्मी के कारण जंगलों में एक छोटी सी चिंगारी भी बड़े अग्निकांड का सबब बन रही है. ऐसी की एक घटना बुधवार रात हुई जब मनसा देवी पैदल मार्ग (Haridwar Mansa Devi Pedestrian Road) के आसपास स्थित झाड़ियों में अचानक आग लग गई, जिसने कुछ ही देर में भीषण रूप ले लिया. आग लगने की सूचना पाकर आसपास रहने वाले लोग और राजाजी टाइगर रिजर्व प्रशासन (Rajaji Tiger Reserve Administration) से जुड़े कर्मचारी मौके पर पहुंचे और समय रहते कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
गर्मी और ऊपर से बुधवार रात चल रही तेज आंधी तूफान के चलते एक चिंगारी ने विकराल रूप धारण कर लिया. मनसा देवी पैदल मार्ग पर अचानक आग इस तरह धधकी कि कुछ ही देर में उसने एक बड़े हिस्से को अपनी चपेट में ले लिया. पैदल मार्ग के आसपास रहने वाले लोगों ने जंगल में लगी आग को देख इसकी सूचना राजाजी टाइगर रिजर्व प्रशासन को दी.
पढ़ें-जंगलों में लगी आग पर HC सख्त, प्रमुख वन संरक्षक को दिए कोर्ट में पेश होने के आदेश
सूचना पाकर तत्काल मौके पर पहुंचे टाइगर रिजर्व के कर्मचारियों ने स्थानीय लोगों की मदद से तेजी से फैल रही आग को काबू किया. गनीमत रही कि रात में ही आग पर काबू पा लिया गया नहीं तो तेज आंधी और गर्मी के चलते इससे वन संपदा को बहुत बड़ा नुकसान हो सकता था.
पढ़ें-उत्तराखंड हाई कोर्ट ने जंगल की आग मामले में वन संरक्षक को किया तलब
वहीं, आज भी राजाजी टाइगर रिजर्व प्रशासन की टीम कुछ इलाकों में फायर लाइन बनाने में जुटा हुआ है. क्योंकि इस समय सबसे ज्यादा सूखे पत्ते और डंडी टूटकर नीचे गिरते हैं और आग लगने का यही सबसे बड़ा कारण होते हैं.