लक्सर: सलेमपुर बक्कल गांव में एक किसान के खेत में एक विशालकाय अजगर मिलने से हड़कंप मच गया. आनन-फानन में किसान ने इसकी सूचना वनकर्मियों को दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची रेस्क्यू टीम ने अजगर को पकड़कर जंगल में सुरक्षित छोड़ दिया है.
बता दें कि इन दिनों लक्सर क्षेत्र में सांप-अजगर के निकलने का सिलसिला जारी है. इसी कड़ी में नगर से सटे सलेमपुर बक्काल गांव में एक किसान अपने खेतों में काम करने गया था. तभी उसे अपने खेतों से एक विशालकाय अजगर गुजरता दिखा. ऐसे में किसान ने खेत में अजगर होने की सूचना वन विभाग को दी.
ये भी पढ़ेंः Exclusive: लॉकडाउन के दौरान मात्र 7.8% औद्योगिक इकाइयों ने कर्मचारियों को दिया वेतन
वहीं, सूचना पर मौके पर पहुंची वन विभाग की रेस्क्यू टीम ने अजगर को पकड़कर सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया है. वन क्षेत्राधिकारी गौरव अग्रवाल ने बताया कि गांव से सूचना मिली थी खेत में विशालकाय अजगर मौजूद है. ऐसे में सूचना पाकर मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने अजगर को रेस्क्यू कर लिया है.