रुड़की: एक गांव की ग्राम प्रधान ने गांव के ही एक व्यक्ति पर छेड़खानी और उनके अधिकारों का गलत रूप से प्रयोग करने का आरोप लगाया है. इसके चलते प्रधान ने कोतवाली रुड़की में तहरीर दी है. पुलिस ने इस मामले में आरोपी व्यक्ति के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.
बता दें कि रुड़की के एक गांव की महिला ग्राम प्रधान ने गांव के ही एक युवक पर छेड़खानी और उनके अधिकारों का गलत रूप से प्रयोग करने का आरोप लगाया है. ग्राम प्रधान का कहना है कि वो एक विधवा महिला है. पड़ोस के ही एक व्यक्ति ने उन्हें झांसे में लेकर लाभार्थियों को दी जाने वाली रकम हड़प ली है. साथ ही उन पर घोटालों का आरोप लगाने लगा.
ये भी पढ़ें: REALITY CHECK: लोगों को नहीं पता क्यों मनाया जाता है दशहरा, कौन थे दशरथ और भगवान राम
ग्राम प्रधान ने उक्त व्यक्ति से बचने की कोशिश की तो व्यक्ति ने उनका हाथ पकड़ कर अपनी गाड़ी में बैठाने का प्रयास किया. साथ ही उनके घर पर आकर उनके साथ आपत्तिजनक शब्द का भी प्रयोग किया, जिस संबंध में कोतवाली में तहरीर दे दी गई है. इस मामले में एसपी देहात ने बताया कि पीड़िता की तहरीर के आधार पर विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. मामले की जांच की जा रही है.