रुड़की: पिरान कलियर (Roorkee Piran Kaliyar) स्थित विश्व प्रसिद्ध दरगाह हजरत मखदूम अलाउद्दीन अली अहमद साबिर पाक का 754 वां सालाना उर्स चांद दिखाई देने पर 27 सितंबर से शुरू होने जा रहा है. उर्स का आगाज मेहंदी डोरी की रस्म के साथ होगा. जिसको लेकर दरगाह साबिर पाक के सज्जादानशीन शाह अली एजाज साबरी ने जनपद के एसएसपी डॉ. योगेंद्र सिंह रावत को एक पत्र लिखकर शांति व्यवस्था के मद्देनजर प्रयाप्त पुलिस बल की मांग की है.
सज्जादानशीन ने कहा कि कोरोना काल के बाद इस बार बिना शर्तों के उर्स/मेला संपन्न होगा. जिसमें भारी भीड़ आने की संभावना है. इसलिए पहले से ही सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर पुलिस बल की तैनाती की जाए. जानकारी के मुताबिक, पिरान कलियर स्थित दरगाह साबिर पाक का 754 वां सालाना उर्स चांद दिखाई देने पर मेहंदी डोरी की रस्म के साथ शुरू होगा.
पढे़ं- वो बेस्ट स्टूडेंट थी, 12वीं में 88%, कुछ ऐसी थी अंकिता भंडारी की कहानी
मेहदी डोरी की रस्म में शिरकत करने वाले जायरीन दूर दराज से पिरान कलियर पहुंचते हैं. सज्जादानशीन के कदीमी घर से जुलूस के रूप में दरगाह शरीफ आते हैं. जहां पर मेहदी डोरी की रस्म को अदा किया जाता है. इसके बाद सालाना उर्स का विधिवत आगाज होता है. इस सम्बंध में दरगाह साबिर पाक के सज्जादानशीन शाह अली एजाज कुद्दुसी साबरी ने एक पत्र हरिद्वार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के नाम लिखा है. जिसमें मेहंदी डोरी की रस्म में शांति व्यवस्था के मद्देनजर प्रयाप्त पुलिस बल की मांग की गई है.