लक्सर: उत्तराखंड में दिल्ली से आए जमातियों के कारण कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. लक्सर क्षेत्र में मरकज कर लौटे जमातियों के कारण लोगों में डर का माहौल बना हुआ है. लक्सर में अभी तक स्वास्थ्य विभाग ने 69 जमातियों को चिन्हित कर रुड़की के कलियर में क्वारंटाइन किया है.
लक्सर क्षेत्र के सुल्तानपुर मुंडाखेड़ा, खड़ंजा, कुतुबपुर, नरोजपुर, लाडपुर, गढ़ी, सांगीपुर आदि गांवों में दिल्ली से मरकज कर आए जमाती पहुंचे थे. प्रशासन की तरफ से स्वास्थ्य विभाग की टीमों को भेजकर सभी लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया. इन सभी को रुड़की के कलियर में क्वारंटाइन किया गया है. वहीं, जमातियों के संपर्क में आए लोगों को चिन्हित कर उनके घरों में ही क्वारंटाइन किया जा रहा है.
पढ़ें: डोईवाला: कोरोना वायरस के दो मरीज मिलने से मचा हड़कंप, दो बस्तियों को किया गया सील
कोरोना को हराने के लिए स्वास्थ्य विभाग पूरी मुस्तैदी से काम कर रहा है. क्वारंटाइन किये गए लोगों का समय-समय पर स्वास्थ्य परीक्षण भी किया जा रहा है. वहीं, लोगों को भी कोरोना के प्रति जागरूक किया जा रहा है. साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग के प्रति भी जागरूक किया जा रहा है.
लक्सर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के मुख्य चिकित्सक अनिल वर्मा ने बताया कि जमात से आए हुए 69 लोगों को रुड़की के कलियर में क्वारंटाइन किया गया है. वहीं, तीन लोगों को हरिद्वार में आइसोलेट किया गया है. स्वास्थ्य विभाग की तरस से अभी तक कुल 72 लोगों को क्वारंटाइन और आइसोलेट किया जा चुका है.