रुड़की: देशभर में जारी लॉकडाउन के बीच लोग अपने घरों में कैद होकर रह गये हैं. एक तरफ जहां लोग अपने काम पर नहीं जा पा रहे हैं वहीं, जिम और मॉर्निंग वॉक बंद होने के कारण अपनी सेहत का ध्यान भी नहीं रख पा रहे हैं. लॉकडाउन के बीच रुड़की में 65 वर्षीय बुजुर्ग ने अपने घर की छत पर साइकिल चलाकर अनोखा रिकॉर्ड कायम किया है.
रुड़की के सोलानीपुरम निवासी सुधीर शर्मा इन दिनों युवाओं के लिए प्रेरणस्रोत बने हुए हैं. लॉकडाउन भी 65 वर्षीय सुधीर शर्मा के हौसलों को नहीं तोड़ पाया. उन्होंने अपनी घर की छत पर 5 घंटे तक साइकिल चलाकर एक रिकॉर्ड बनाया है.
पढ़ें: गंगा नदी के साफ़ होने का ETV BHARAT ने किया रियलिटी चेक, सामने आया चौंकाने वाला रिजल्ट
सुधीर शर्मा ने कहा कि लोगों को लॉकडाउन का सही इस्तेमाल करना चाहिए. साथ ही उन्होंने सभी युवाओं से अपनों घरों में रहकर एक्सरसाइज करने की बात कही. सुधीर शर्मा ने कहा कि उन्होंने खुद को फिट रखने के लिए घर में ही एक्सरसाइज के साथ-साथ साइकिलिंग की.
सुधीर शर्मा ने अपने घर की छत पर 5 घंटे साइकिलिंग का अभ्यास किया. सुधीर शर्मा ने बताया उन्होंने पहले दिन घर की छत पर 21 किलोमीटर साइकिल चलायी. इसके बाद उन्होंने इसे 42 किलोमीटर और फिर 50 किलोमीटर तक पहुंचाया.
सुधीर शर्मा का नाम पहले भी दो बार इंडिया बुक ऑफ रिकार्ड में दर्ज हो चुका हैं. सुधीर सात हजार सीढ़ियां बिना रुके चढ़ने का रिकार्ड भी अपने नाम कर चुके हैं.