रुड़की: हरिद्वार-सहानरपुर हाईवे पर गंगनहर कोतवाली क्षेत्र में शनिवार 14 अक्टूबर को रफ्तार का कहर देखने को मिला. यहां तेज रफ्तार कार ने चार वाहनों को जोरदार टक्कर मारी. इस हादसे में महिला समेत 6 लोग घायल हो गए. वहीं कार सवार दो लोगों की भीड़ ने जमकर धुनाई की. साथ ही कार में तोड़फोड भी की. मौके पर मौजूद लोगों ने ही कार सवार दोनों लोगों को पुलिस के हवाले किया.
जानकारी मुताबिक घटना शनिवार शाम की है. बताया जा रहा है कि कार रूड़की के बीएसएम तिराहे से भगवानपुर की ओर जा रही थी, तभी कार ने टेंपों को टक्कर मार दी. मौके पर मौजूद लोगों की माने तो टक्कर लगने के बाद टेंपों कार में फंस गया और उसकी चपेट में आने से स्कूटी सवार महिला और बच्चा भी घायल हो गए थे.
कुछ दूरी पर जाकर कार सवार दोनों लोगों ने कार में फंसे टेंपो को अलग किया और फिर से कार दौड़ा दी. हड़बड़ी में कार ड्राइवर ने रामनगर कोर्ट चौराहे के पास रिक्शा को टक्कर मारी, जिसकी चपेट में दो अन्य वाहन भी आ गए. इसके बाद रामपुर चुंगी पर पास तेज रफ्तार कार ने बाइक को टक्कर मारी, जिससे बाइक सवार घायल हो गया.
इसी बीच मौके पर पहुंची लोगों की भीड़ ने कार को रोक लिया और उसमें बैठे दो लोगों की जमकर धुनाई की. गुस्साए लोगों ने कार के शीशे भी तोड़ दिए थे. इसके बाद भीड़ ने दोनों को पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस कार सहित दोनों युवकों को कोतवाली ले गई.
गंगनहर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अमरजीत सिंह ने बताया कि कार फटेड़ी गांव थाना बसी जिला फतेहगढ़ पंजाब निवासी युवक चला रहा था, जबकि कार में उसका दोस्त पश्चिमी अंबर तालाब रुड़की निवासी भी था. अभी मामले में किसी की तरफ से तहरीर नहीं मिली है. तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने बताया कि कार की टक्कर से पूजा निवासी शिवपुरम और एक बच्ची व टेम्पो चालक इरशाद निवासी पनियाला और तीन अन्य लोग मामूली रूप से घायल हो हुए हैं.