ETV Bharat / state

हरिद्वार में चोरी की अलग-अलग घटनाओं में 6 आरोपी गिरफ्तार - 2 vehicle thieves arrested in Haridwar

बहादराबाद थाना पुलिस ने 4 शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है. वहीं, वाहन चोरी के अन्य मामलों में सिडकुल पुलिस ने भी दो चोरों को पकड़ा है. वारदात में शामिल कुछ अन्य आरोपी अभी फरार हैं, जिनकी तलाश की जा रही है.

6-accused-arrested-in-theft-incidents-in-haridwar
एक्शन में हरिद्वार पुलिस
author img

By

Published : Feb 28, 2022, 3:33 PM IST

हरिद्वार: धर्मनगरी हरिद्वार में इन दिनों लगातार चोरी की वारदातें हो रही हैं. अलग-अलग थाना क्षेत्रों में चोरों ने हड़कंप मचाया हुआ है. चोरों के हौसले इस कदर बुलंद हो गए हैं कि अब वे वाहनों पर हाथ साफ करने व घरों में चोरियों को अंजाम देने से भी आगे बढ़ गए हैं. ताजा मामला बहादराबाद थाना क्षेत्र का है. यहां पुलिस ने ट्रांसफार्मर के सामान पर हाथ साफ करने वाले चार शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है. साथ ही चोरी का सामान व नकदी भी इनसे बरामद की गई है. वारदात में शामिल कुछ अन्य आरोपी अभी फरार हैं, जिनकी तलाश की जा रही है.

बता दें 23 फरवरी को प्रीतम सिंह अवर अभियन्ता 33/11 केवी उपकेन्द्र बहादराबाद ने थाना बहादराबाद में लिखित तहरीर देकर अज्ञात अभियुक्तों के खिलाफ ग्राम रोहालकी किशनपुर में रखे ट्रांसफार्मर को क्षतिग्रस्त कर उसकी कोर, कॉपर, कायल, तेल चोरी कर ले जाने के सम्बन्ध में मुकदमा दर्ज कराया था. इस चोरी की वारदात को अंजाम देने वालों की धरपकड़ के लिए एसएसपी ने एक टीम का गठन किया.
पढ़ें- CM धामी ने हरीश रावत को बताया 'अस्थिर', कहा- कब क्या कह दें भरोसा नहीं

साथ ही जल्द से जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी के निर्देश दिए गये. जिसके बाद गठित टीमों ने जानकारी एकत्रित कर सुरागरसी पतारसी के सीसीटीवी फुटेज खंगाले. जिसके बाद 27 फरवरी की रात पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर नहर पटरी मार्ग पथरी पुल से थोड़ा पहले तलाशी के दौरान एक काले रंग की सैन्ट्रो कार नम्बर UP78BH-8418 को पकड़ा. जिसमें चार लोग सवार थे. इस कार के सीसीटीवी फुटेज पुलिस के पास मौजूद थे.
पढ़ें- यूक्रेन में रूस के हमले से कभी न भूलने वाली तबाही, देखिए युद्ध के भयावह मंजर

पूछताछ करने पर कार सवार युवकों ने अपने नाम सुशील पुत्र महावीर निवासी नई टंकी के पास सलेमपुर थाना रानीपुर, सचिन पुत्र ऋषिपाल निवासी नाजिरपुरा थाना रानीपुर मनिहारन जिला सहारनपुर उप्र, अजय उर्फ पप्पू पुत्र टीटू निवासी नई टंकी के पास सलेमपुर थाना रानीपुर एवं तेलूराम उर्फ तिलक पुत्र स्व. काशीराम निवासी नई टंकी के पास सलेमपुर थाना रानीपुर बताया. थाने लाकर की गई पूछताछ के बाद इन लोगों की निशानदेही पर पुलिस ने विद्युत ट्रांसफार्मर से चोरी की गयी कॉपर की कोर तथा कॉपर को बेचकर लाये 95,000 रुपये नकद व विद्युत ट्रांसफार्मर को खोलने के उपकरण बरामद किए.
पढ़ें- गजराज का खौफ: हरिद्वार में रेलवे स्टेशन पर पहुंचा हाथी तो ऋषिकेश के रामझूला में भी दिखी चहलकदमी

बरामद माल: 150 किलोग्राम कॉपर की कोर, 95,000 रुपये नकद, दो लोहे के जैक, दो पाइप, एक रिंच लोहे का, एक छोटी टार्च, 8 छोटे बड़े पाने, 16 चाबी, एक प्लास, एक आरी, 7 ब्लेड, एक छोटी आरी, एक बडा पेचकस, 2 बंडल सुतली, एक जोड़ी ग्लव्स रैक्सीन के, घटना में प्रयुक्त एक काले रंग की सैन्ट्रो कार UP78BH-8418 एवं एक टेम्पो (छोटा हाथी) नम्बर UK08CB-0765 को बरामद किया गया.
पढ़ें- न्यूज चैनल की एंकर ने काटी हाथ की नस, VIDEO बनाकर पति को भेजा, पुलिस ने ऐसे बचाई जान

वहीं, एक और चोरी की वारदात में सिडकुल पुलिस ने वाहन चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले ऐसे दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके पास से हाल ही में चुराई गई एक बाइक को बरामद किया है. वहीं, दूसरी बाइक धनौरी चौकी पुलिस ने हाल ही में कागजात न होने पर सीज कर दी थी. पकड़े गए दोनों आरोपियों का पुलिस ने चालान कर दिया है.

हरिद्वार: धर्मनगरी हरिद्वार में इन दिनों लगातार चोरी की वारदातें हो रही हैं. अलग-अलग थाना क्षेत्रों में चोरों ने हड़कंप मचाया हुआ है. चोरों के हौसले इस कदर बुलंद हो गए हैं कि अब वे वाहनों पर हाथ साफ करने व घरों में चोरियों को अंजाम देने से भी आगे बढ़ गए हैं. ताजा मामला बहादराबाद थाना क्षेत्र का है. यहां पुलिस ने ट्रांसफार्मर के सामान पर हाथ साफ करने वाले चार शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है. साथ ही चोरी का सामान व नकदी भी इनसे बरामद की गई है. वारदात में शामिल कुछ अन्य आरोपी अभी फरार हैं, जिनकी तलाश की जा रही है.

बता दें 23 फरवरी को प्रीतम सिंह अवर अभियन्ता 33/11 केवी उपकेन्द्र बहादराबाद ने थाना बहादराबाद में लिखित तहरीर देकर अज्ञात अभियुक्तों के खिलाफ ग्राम रोहालकी किशनपुर में रखे ट्रांसफार्मर को क्षतिग्रस्त कर उसकी कोर, कॉपर, कायल, तेल चोरी कर ले जाने के सम्बन्ध में मुकदमा दर्ज कराया था. इस चोरी की वारदात को अंजाम देने वालों की धरपकड़ के लिए एसएसपी ने एक टीम का गठन किया.
पढ़ें- CM धामी ने हरीश रावत को बताया 'अस्थिर', कहा- कब क्या कह दें भरोसा नहीं

साथ ही जल्द से जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी के निर्देश दिए गये. जिसके बाद गठित टीमों ने जानकारी एकत्रित कर सुरागरसी पतारसी के सीसीटीवी फुटेज खंगाले. जिसके बाद 27 फरवरी की रात पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर नहर पटरी मार्ग पथरी पुल से थोड़ा पहले तलाशी के दौरान एक काले रंग की सैन्ट्रो कार नम्बर UP78BH-8418 को पकड़ा. जिसमें चार लोग सवार थे. इस कार के सीसीटीवी फुटेज पुलिस के पास मौजूद थे.
पढ़ें- यूक्रेन में रूस के हमले से कभी न भूलने वाली तबाही, देखिए युद्ध के भयावह मंजर

पूछताछ करने पर कार सवार युवकों ने अपने नाम सुशील पुत्र महावीर निवासी नई टंकी के पास सलेमपुर थाना रानीपुर, सचिन पुत्र ऋषिपाल निवासी नाजिरपुरा थाना रानीपुर मनिहारन जिला सहारनपुर उप्र, अजय उर्फ पप्पू पुत्र टीटू निवासी नई टंकी के पास सलेमपुर थाना रानीपुर एवं तेलूराम उर्फ तिलक पुत्र स्व. काशीराम निवासी नई टंकी के पास सलेमपुर थाना रानीपुर बताया. थाने लाकर की गई पूछताछ के बाद इन लोगों की निशानदेही पर पुलिस ने विद्युत ट्रांसफार्मर से चोरी की गयी कॉपर की कोर तथा कॉपर को बेचकर लाये 95,000 रुपये नकद व विद्युत ट्रांसफार्मर को खोलने के उपकरण बरामद किए.
पढ़ें- गजराज का खौफ: हरिद्वार में रेलवे स्टेशन पर पहुंचा हाथी तो ऋषिकेश के रामझूला में भी दिखी चहलकदमी

बरामद माल: 150 किलोग्राम कॉपर की कोर, 95,000 रुपये नकद, दो लोहे के जैक, दो पाइप, एक रिंच लोहे का, एक छोटी टार्च, 8 छोटे बड़े पाने, 16 चाबी, एक प्लास, एक आरी, 7 ब्लेड, एक छोटी आरी, एक बडा पेचकस, 2 बंडल सुतली, एक जोड़ी ग्लव्स रैक्सीन के, घटना में प्रयुक्त एक काले रंग की सैन्ट्रो कार UP78BH-8418 एवं एक टेम्पो (छोटा हाथी) नम्बर UK08CB-0765 को बरामद किया गया.
पढ़ें- न्यूज चैनल की एंकर ने काटी हाथ की नस, VIDEO बनाकर पति को भेजा, पुलिस ने ऐसे बचाई जान

वहीं, एक और चोरी की वारदात में सिडकुल पुलिस ने वाहन चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले ऐसे दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके पास से हाल ही में चुराई गई एक बाइक को बरामद किया है. वहीं, दूसरी बाइक धनौरी चौकी पुलिस ने हाल ही में कागजात न होने पर सीज कर दी थी. पकड़े गए दोनों आरोपियों का पुलिस ने चालान कर दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.