लक्सर: हरिद्वार के लक्सर में दशहरा पर्व पर रावण का पुतला दहन की तैयारी पूरी ली गई है. लक्सर में सनातन धर्म रामलीला कमेटी के द्वारा दशहरा पर्व का आयोजन बड़ी धूमधाम के साथ किया जा रहा है. रामलीला ग्राउंड में इस बार 45 फीट का रावण का पुतला बनाया गया है.
श्री सनातन धर्म सभा एवं श्री रामलीला कमेटी लक्सर द्वारा पिछले 15 दिनों से वृंदावन के कलाकारों द्वारा रामलीला ग्राउंड में रामलीला का मंचन हो रहा है. रामलीला कमेटी द्वारा रामलीला ग्राउंड में इस बार 45 फीट का रावण का पुतला बनाया गया है. लक्सर में श्री सनातन धर्म सभा एवं श्री रामलीला कमेटी के द्वारा 84वां भव्य आयोजन किया जा रहा है.
ये भी पढ़ेंः Dussehra 2021: पीएम मोदी, शाह समेत दिग्गजों ने दी विजयादशमी की शुभकामनाएं
श्री रामलीला कमेटी के मुताबिक शुक्रवार शाम 6 बजे भगवान श्री राम और रावण के बीच युद्ध के बाद रावण के पुतले का दहन किया जाएगा. वहीं, इससे पहले भगवान मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम जी की शोभायात्रा नगर का भ्रमण करते हुए रामलीला ग्राउंड तक पहुंचेगी.