देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के सख्त आदेशों के बाद बड़े अधिकारी लगातार क्षेत्र में कार्यालय में जाकर यह देखने की कोशिश कर रहे हैं कि कर्मचारी समय से दफ्तर आ रहे हैं या नहीं. हरिद्वार जिलाधिकारी कर्मेंद्र सिंह भी लगातार अलग अलग विभागों में जाकर व्यवस्थाएं चेक कर रहे हैं. इसी कड़ी में बुधवार को डीएम नगर निगम कार्यालय पहुंचे. यहां उन्होंने पाया कि 73 कर्मी समय से दफ्तर ही नहीं आए हैं.
डीएम कर्मेंद्र सिंह ने हरिद्वार नगर निगम कार्यालय में सुबह करीब 10.10 पर अचानक छापेमारी कर दी. इस दौरान एक दो नहीं बल्कि 73 कार्मिक अनुपस्थित मिले. डीएम ने काफी देर तक सभी का इंतजार भी किया लेकिन उसके बाद सभी का वेतन रोकने के आदेश जारी कर दिए. इसके साथ ही जिलाधिकारी ने अनुपस्थित मिले सभी अधिकारियों तथा कर्मचारियों से स्पष्टीकरण लेने के निर्देश दिए हैं.
वहीं, जिलाधिकारी ने सूचना का अधिकार से संबंधित पटल का निरीक्षण करते हुए निर्देश दिए कि रजिस्टर को अपडेट किया जाए और सभी प्रविष्टियां सही से अंकित की जाएं. उन्होंने विभिन्न विभागों को निर्देश दिए कि कागजातों को सुरक्षित एवं संरक्षित रखें.
डीएम ने सभी विभागों को निर्देशित करते हुए कहा कि फील्ड कार्मिकों की कार्य प्रणाली पर भी पैनी नजर रखी जाए. शहर में सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया जाए. उन्होंने निर्देश दिए कि नगर निगम के रूटीन कार्य किसी भी दशा में प्रभावित न हों.
जिलाधिकारी ने जनपद में तैनात सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों के लिए आदेश दिए कि कोई भी अधिकारी एवं कर्मचारी अवकाश स्वीकृत कराए बिना कार्यालय से अनुपस्थित नहीं रहेगा. जनता के कार्यालय पहुंचने से पहले अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्धारित समय पर कार्यालय पहुंचना होगा.
जिलाधिकारी ने बताया कि समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों की कार्यालय में उपस्थिति सुनिश्चित किए जाने के लिए भविष्य में भी समय-समय पर औचक निरीक्षण किया जाएगा. अनुपस्थित पाए जाने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों के खिलाफ नियमानुसार एक्शन लिया जाएगा.
ये भी पढ़ें: डीएम ने किया सीएमओ कार्यालय का औचक निरीक्षण, अनुपस्थित मिले पांच कर्मचारी