ETV Bharat / state

लक्सर में जमीन बेचने के नाम पर किसान से 4 लाख की धोखाधड़ी, FIR दर्ज - Farmer fraud in laksar

लक्सर के मुंडाखेड़ा कला गांव निवासी एक किसान से दो लोगों ने जमीन बेचने के नाम पर चार लाख की धोखाधड़ी की है. पीड़ित किसान ने दोनों के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है. पुलिस ने तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर लिया है.

laksar
लक्सर
author img

By

Published : Jun 25, 2022, 12:32 PM IST

लक्सर: पत्नी की बीमारी का बहाना बनाकर फर्जी तरीके से भूमि बेचे जाने के नाम पर दो व्यक्तियों ने किसान से चार लाख की रकम हड़प ली. पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है. मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

लक्सर कोतवाली क्षेत्र के मुंडाखेड़ा कला गांव निवासी कपिल कुमार ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि बीते 11 अप्रैल को वह लक्सर तहसील में किसी कार्य से अपने अधिवक्ता के पास गया था. यहां दो युवक बृजमोहन व प्रमोद निवासी महाराजपुर कला पहले से बैठे हुए थे. प्रमोद ने अधिवक्ता से कहा कि उसकी पत्नी बीमार है और उसका रुड़की के एक अस्पताल में इलाज चल रहा है. उसके ऑपरेशन के लिए उसे चार लाख रुपये की जरूरत है. जिसके लिए वह अपनी तीन बीघा भूमि का बैनामा कर देगा और रकम वापस करने पर अपनी भूमि को वापस छुड़ा लेगा.

कपिल के अनुसार अधिवक्ता ने उससे कहा कि अगर उसके पास पैसा हो तो उसकी भूमि का बैनामा करा कर वह उसे पैसे दे दे. इस पर उसने हामी भर दी और अगले रोज दो लाख नकद और दो लाख के चेक के माध्यम से अधिवक्ता के चेंबर पर रकम उनको दे दी. जिस पर प्रमोद ने तीन बीघा भूमि का बैनामा उसके पुत्र शिवम के नाम कर दिया.

आरोप है कि जब 25 अप्रैल को बैनामा लेने के लिए तहसील कार्यालय गया, तो यहां मिले एक व्यक्ति ने बताया कि प्रमोद से जो भूमि उसने खरीदी है, वह उसका पहले ही दो लोगों के नाम बैनामा कर चुका है. जब उसने तहसील से नकल निकलवाई तो उसे अपने साथ, धोखाधड़ी होने की जानकारी हुई.
पढ़ें- हरिद्वार में शादी के पवित्र बंधन के लिए बनाए फर्जी दस्तावेज, मुकदमा दर्ज

पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि प्रमोद व बृजमोहन ने आपस में साठगांठ कर उसके साथ धोखाधड़ी कर उसकी चार लाख की रकम हड़प ली है. पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. कोतवाली प्रभारी यशपाल सिंह बिष्ट ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है.

लक्सर: पत्नी की बीमारी का बहाना बनाकर फर्जी तरीके से भूमि बेचे जाने के नाम पर दो व्यक्तियों ने किसान से चार लाख की रकम हड़प ली. पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है. मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

लक्सर कोतवाली क्षेत्र के मुंडाखेड़ा कला गांव निवासी कपिल कुमार ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि बीते 11 अप्रैल को वह लक्सर तहसील में किसी कार्य से अपने अधिवक्ता के पास गया था. यहां दो युवक बृजमोहन व प्रमोद निवासी महाराजपुर कला पहले से बैठे हुए थे. प्रमोद ने अधिवक्ता से कहा कि उसकी पत्नी बीमार है और उसका रुड़की के एक अस्पताल में इलाज चल रहा है. उसके ऑपरेशन के लिए उसे चार लाख रुपये की जरूरत है. जिसके लिए वह अपनी तीन बीघा भूमि का बैनामा कर देगा और रकम वापस करने पर अपनी भूमि को वापस छुड़ा लेगा.

कपिल के अनुसार अधिवक्ता ने उससे कहा कि अगर उसके पास पैसा हो तो उसकी भूमि का बैनामा करा कर वह उसे पैसे दे दे. इस पर उसने हामी भर दी और अगले रोज दो लाख नकद और दो लाख के चेक के माध्यम से अधिवक्ता के चेंबर पर रकम उनको दे दी. जिस पर प्रमोद ने तीन बीघा भूमि का बैनामा उसके पुत्र शिवम के नाम कर दिया.

आरोप है कि जब 25 अप्रैल को बैनामा लेने के लिए तहसील कार्यालय गया, तो यहां मिले एक व्यक्ति ने बताया कि प्रमोद से जो भूमि उसने खरीदी है, वह उसका पहले ही दो लोगों के नाम बैनामा कर चुका है. जब उसने तहसील से नकल निकलवाई तो उसे अपने साथ, धोखाधड़ी होने की जानकारी हुई.
पढ़ें- हरिद्वार में शादी के पवित्र बंधन के लिए बनाए फर्जी दस्तावेज, मुकदमा दर्ज

पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि प्रमोद व बृजमोहन ने आपस में साठगांठ कर उसके साथ धोखाधड़ी कर उसकी चार लाख की रकम हड़प ली है. पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. कोतवाली प्रभारी यशपाल सिंह बिष्ट ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.