ETV Bharat / state

Miscreants Shot Youth: रुड़की में युवक को सरेबाजार गोली मारने वाले तीन गिरफ्तार, दो की तलाश जारी

author img

By

Published : Mar 5, 2023, 9:42 PM IST

रुड़की में पुलिस ने सरेबाजार गोलीकांड को अंजाम देने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. मामले में अभी दो आरोपी फरार बताये जा रहे हैं. जिनकी तलाश की जा रही है

Miscreants Shot Youth
रुड़की में युवक को सरेबाजार गोली मारने वाले 3 गिरफ्तार

रुड़की: गंगनहर कोतवाली पुलिस ने सरेबाजार युवक को गोली मारने के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों के पास से एक तमंचा और एक कारतूस भी बरामद किया है. मामले में अभी दो आरोपी अभी फरार बताए जा रहे हैं. पुलिस ने गिरफ्तार तीनों आरोपियों को न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेज दिया है. साथ ही फरार चल रहे आरोपियों की तलाश की जा रही है.

बता दें गंगनहर कोतवाली क्षेत्र स्थित सालियर गांव निवासी मुकीम का पुहाना गांव निवासी युवकों से लेन-देन को लेकर विवाद चला आ रहा था. जिसे लेकर शुक्रवार की शाम अंबर तालाब में मुकीम पर दूसरे पक्ष ने गोली चला दी थी. गोली लगने से मुकीम गंभीर रूप से घायल हो गया था. पुलिस ने मुकीम के पिता अयूब की तहरीर पर राशिद, नदीम और साहबेज और दो अज्ञात के खिलाफ के केस दर्ज किया. रविवार को एसएसपी अजय सिंह ने गोलीकांड का खुलासा किया. एसएसपी ने बताया पुलिस ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले. जिसमें गोली चलाने वालों की पहचान हुई. तभी से पुलिस उनकी तलाश कर रही थी.

पढे़ं- Junior Assistant Exam को लेकर बेरोजगार संघ ने उठाए सवाल, UKPSC ने आरोपों का किया खंडन

शनिवार की देर शाम गंगनहर कोतवाली पुलिस ने राशिद, नदीम निवासी पुहाना, भगवनापुर को रामनगर कोर्ट रोड और सौरभ निवासी इकबालपुर, झबरेडा को पुरानी तहसील रुड़की से गिरफ्तार किया. इनके पास से एक तमंचा और एक कारतूस बरामद किया गया है. तीनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है.फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है.

कोतवाली रानीपुर पुलिस ने भी आज क्षेत्र में चोरी की दो बड़ी वारदातों को अंजाम देने वाले शातिर चोर को धर दबोचा. पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर लाखों रुपए के जेवरात और नकदी को बरामद की. पुलिस के मुताबिक, शाहबुद्दीन पुत्र अहसान उल्ला निवासी आवास संख्या 30 टाइप-3 सेक्टर दो भेल शुक्रवार को परिवार के साथ किसी काम से ज्वालापुर बाजार गए थे.

कुछ देर बाद वापस लौटे तो क्वार्टर का मेन गेट खुला था. गेट पर लगे ताले टूटे पड़े थे. कमरे के अंदर अलमारी के लॉकर से 10 हजार रुपये की नकदी और सोने-चांदी के जेवर चोरी कर लिए गए थे. मुकदमा दर्ज कर टीम गठित की गई. आरक्षी दीप गौड़ के विशेष प्रयास से सेक्टर एक रविदास मंदिर के पीछे से आरोपी लविश निवासी शिवलोक रानीपुर को गिरफ्तार कर लिया गया. आरोपी ने हाल ही में की गई एक और चोरी का भी खुलासा कर दिया.

पढे़ं- उत्तराखंड में भारत-अमेरिकी सेना का संयुक्त युद्ध अभ्यास, हेली बॉर्न ऑपरेशन को दिया जाएगा अंजाम

कोतवाली प्रभारी नरेंद्र सिंह बिष्ट ने बताया आरोपी लविश ने ही उपेंद्र चौधरी पुत्र रामरूप चौधरी निवासी भभूतावाला बाग शिवलोक कालोनी के घर से 15 हजार रुपये की नकदी चोरी की थी. आरोपी की निशानदेही पर पहली चोरी में गए सोने की चेन, सोने की अंगूठी, दो सोने की कान की लटकन, एक सोने की नोज पिन, दो चांदी की अंगूठी, 10 हजार की नकदी और दूसरी जगह से चोरी हुई 10500 की नकदी बरामद की गई है.

रुड़की: गंगनहर कोतवाली पुलिस ने सरेबाजार युवक को गोली मारने के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों के पास से एक तमंचा और एक कारतूस भी बरामद किया है. मामले में अभी दो आरोपी अभी फरार बताए जा रहे हैं. पुलिस ने गिरफ्तार तीनों आरोपियों को न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेज दिया है. साथ ही फरार चल रहे आरोपियों की तलाश की जा रही है.

बता दें गंगनहर कोतवाली क्षेत्र स्थित सालियर गांव निवासी मुकीम का पुहाना गांव निवासी युवकों से लेन-देन को लेकर विवाद चला आ रहा था. जिसे लेकर शुक्रवार की शाम अंबर तालाब में मुकीम पर दूसरे पक्ष ने गोली चला दी थी. गोली लगने से मुकीम गंभीर रूप से घायल हो गया था. पुलिस ने मुकीम के पिता अयूब की तहरीर पर राशिद, नदीम और साहबेज और दो अज्ञात के खिलाफ के केस दर्ज किया. रविवार को एसएसपी अजय सिंह ने गोलीकांड का खुलासा किया. एसएसपी ने बताया पुलिस ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले. जिसमें गोली चलाने वालों की पहचान हुई. तभी से पुलिस उनकी तलाश कर रही थी.

पढे़ं- Junior Assistant Exam को लेकर बेरोजगार संघ ने उठाए सवाल, UKPSC ने आरोपों का किया खंडन

शनिवार की देर शाम गंगनहर कोतवाली पुलिस ने राशिद, नदीम निवासी पुहाना, भगवनापुर को रामनगर कोर्ट रोड और सौरभ निवासी इकबालपुर, झबरेडा को पुरानी तहसील रुड़की से गिरफ्तार किया. इनके पास से एक तमंचा और एक कारतूस बरामद किया गया है. तीनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है.फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है.

कोतवाली रानीपुर पुलिस ने भी आज क्षेत्र में चोरी की दो बड़ी वारदातों को अंजाम देने वाले शातिर चोर को धर दबोचा. पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर लाखों रुपए के जेवरात और नकदी को बरामद की. पुलिस के मुताबिक, शाहबुद्दीन पुत्र अहसान उल्ला निवासी आवास संख्या 30 टाइप-3 सेक्टर दो भेल शुक्रवार को परिवार के साथ किसी काम से ज्वालापुर बाजार गए थे.

कुछ देर बाद वापस लौटे तो क्वार्टर का मेन गेट खुला था. गेट पर लगे ताले टूटे पड़े थे. कमरे के अंदर अलमारी के लॉकर से 10 हजार रुपये की नकदी और सोने-चांदी के जेवर चोरी कर लिए गए थे. मुकदमा दर्ज कर टीम गठित की गई. आरक्षी दीप गौड़ के विशेष प्रयास से सेक्टर एक रविदास मंदिर के पीछे से आरोपी लविश निवासी शिवलोक रानीपुर को गिरफ्तार कर लिया गया. आरोपी ने हाल ही में की गई एक और चोरी का भी खुलासा कर दिया.

पढे़ं- उत्तराखंड में भारत-अमेरिकी सेना का संयुक्त युद्ध अभ्यास, हेली बॉर्न ऑपरेशन को दिया जाएगा अंजाम

कोतवाली प्रभारी नरेंद्र सिंह बिष्ट ने बताया आरोपी लविश ने ही उपेंद्र चौधरी पुत्र रामरूप चौधरी निवासी भभूतावाला बाग शिवलोक कालोनी के घर से 15 हजार रुपये की नकदी चोरी की थी. आरोपी की निशानदेही पर पहली चोरी में गए सोने की चेन, सोने की अंगूठी, दो सोने की कान की लटकन, एक सोने की नोज पिन, दो चांदी की अंगूठी, 10 हजार की नकदी और दूसरी जगह से चोरी हुई 10500 की नकदी बरामद की गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.