ETV Bharat / state

हरिद्वार: रणजी ट्रॉफी के लिए जनपद के 26 खिलाड़ी जोनल ट्रायल के लिए चयनित - अध्यक्ष नीरज कुमार

रणजी ट्रॉफी के लिए हरिद्वार के 26 खिलाड़ियों का चयन जोनल ट्रायल के लिए किया गया है. ट्रायल के पहले चरण में सफल होने वाले खिलाड़ियों के अंतिम चयन के लिए 23 अक्टूबर को ट्रायल किया जाएगा.

Haridwar Cricket News
रणजी ट्रॉफी सीनियर वर्ग का ट्रायल
author img

By

Published : Oct 22, 2020, 8:26 AM IST

हरिद्वार: क्रिकेट एसोसिएशन आफ उत्तराखंड की जिला इकाई हरिद्वार की ओर से रणजी ट्रॉफी सीनियर वर्ग का ट्रायल प्रकाश एकेडमी में आयोजित किया गया. जिसमें जिला के विभिन्न ब्लाकों के 81 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया. पविन्दर सिंह, गिरीश पटवल, मनोज कुमार ने चयनकर्ता की भूमिका निभाई. सीएयू से आए ऑब्जर्वर धीरज खरे की देखरेख में ट्रायल संपन्न हुआ.

क्रिकेट एसोसिएशन आफ हरिद्वार के अध्यक्ष नीरज कुमार व सचिव इंद्रमोहन बड़थ्वाल ने बताया कि चयनकर्ताओं व आब्जर्वर ने ट्रायल में गेंदबाजी, बल्लेबाजी व विकेट कीपिंग को परखकर जिला के 26 खिलाड़ियों का चयन जोनल ट्रायल के लिए किया गया. चयनित खिलाड़ी तनुष्क क्रिकेट एकेडमी देहरादून में रिपोर्ट करेंगे. ट्रायल में चंद्रमोहन, कुलदीप असवाल, मनोज कुमार, प्रवण मुखर्जी व धीरज शर्मा का सहयोग रहा.

चयनित खिलाड़ियों के नाम इस प्रकार हैं- अभिलाष कौशिक, शिवम खुराना, रोहित कुमार (विकेट कीपर), मनीष भट्ट, मनीष गौड़, कर्णपाल, रोहित कुमार, पीयूष नेगी, मनव्वर अली, प्रिंकल सिंह (बल्लेबाज), अंकित कुमार, राहुल देवनाथ, नवीन कुमार सिंह, आशीष कुमार, शिवम गुप्ता, वासुदेव सिंह सैनी, राधेश्याम पटेल, कृष्णा भूटानी, जान आलम, हसन अख्तर, प्रशांत कुमार, विशाल कुमार सैनी (तेज गेंदबाज), हनीष गौड़, रजत परमार, निशांत नैथानी, हैप्पी भाटिया (स्पिनर).

पढ़ें- उत्तराखंड: लॉकडाउन में थमने के बाद फिर बढ़ने लगी हादसों की रफ्तार, आंकड़े कर रहे दस्दीक

क्रिकेट एसोसिएशन आफ हरिद्वार के जिला अध्यक्ष व सचिव इंद्रमोहन बड़थ्वाल के मुताबिक हरिद्वार के अंडर-23 खिलाड़ियों का चयन रामानंद इंस्टीटयूट के समीप स्थित प्रकाश क्रिकेट एकेडमी में आज दो पालियों में ट्रायल के पश्चात किया जाएगा. सुबह 9 बजे से एक बजे तक पहली पाली में 47 खिलाड़ियों का ट्रायल किया जाएगा. डेढ़ बजे से पांच बजे तक दूसरी पाली में 45 खिलाड़ियों को ट्रायल होगा. सभी खिलाड़ियों को निर्धारित वेशभूषा और किट पहनकर तथा कोविड-19 नियमों का पालन करते हुए ही ट्रायल में सम्मिलित किया जाएगा. ट्रायल के पहले चरण में सफल होने वाले खिलाड़ियों के अंतिम चयन के लिए 23 अक्टूबर को ट्रायल किया जाएगा.

हरिद्वार: क्रिकेट एसोसिएशन आफ उत्तराखंड की जिला इकाई हरिद्वार की ओर से रणजी ट्रॉफी सीनियर वर्ग का ट्रायल प्रकाश एकेडमी में आयोजित किया गया. जिसमें जिला के विभिन्न ब्लाकों के 81 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया. पविन्दर सिंह, गिरीश पटवल, मनोज कुमार ने चयनकर्ता की भूमिका निभाई. सीएयू से आए ऑब्जर्वर धीरज खरे की देखरेख में ट्रायल संपन्न हुआ.

क्रिकेट एसोसिएशन आफ हरिद्वार के अध्यक्ष नीरज कुमार व सचिव इंद्रमोहन बड़थ्वाल ने बताया कि चयनकर्ताओं व आब्जर्वर ने ट्रायल में गेंदबाजी, बल्लेबाजी व विकेट कीपिंग को परखकर जिला के 26 खिलाड़ियों का चयन जोनल ट्रायल के लिए किया गया. चयनित खिलाड़ी तनुष्क क्रिकेट एकेडमी देहरादून में रिपोर्ट करेंगे. ट्रायल में चंद्रमोहन, कुलदीप असवाल, मनोज कुमार, प्रवण मुखर्जी व धीरज शर्मा का सहयोग रहा.

चयनित खिलाड़ियों के नाम इस प्रकार हैं- अभिलाष कौशिक, शिवम खुराना, रोहित कुमार (विकेट कीपर), मनीष भट्ट, मनीष गौड़, कर्णपाल, रोहित कुमार, पीयूष नेगी, मनव्वर अली, प्रिंकल सिंह (बल्लेबाज), अंकित कुमार, राहुल देवनाथ, नवीन कुमार सिंह, आशीष कुमार, शिवम गुप्ता, वासुदेव सिंह सैनी, राधेश्याम पटेल, कृष्णा भूटानी, जान आलम, हसन अख्तर, प्रशांत कुमार, विशाल कुमार सैनी (तेज गेंदबाज), हनीष गौड़, रजत परमार, निशांत नैथानी, हैप्पी भाटिया (स्पिनर).

पढ़ें- उत्तराखंड: लॉकडाउन में थमने के बाद फिर बढ़ने लगी हादसों की रफ्तार, आंकड़े कर रहे दस्दीक

क्रिकेट एसोसिएशन आफ हरिद्वार के जिला अध्यक्ष व सचिव इंद्रमोहन बड़थ्वाल के मुताबिक हरिद्वार के अंडर-23 खिलाड़ियों का चयन रामानंद इंस्टीटयूट के समीप स्थित प्रकाश क्रिकेट एकेडमी में आज दो पालियों में ट्रायल के पश्चात किया जाएगा. सुबह 9 बजे से एक बजे तक पहली पाली में 47 खिलाड़ियों का ट्रायल किया जाएगा. डेढ़ बजे से पांच बजे तक दूसरी पाली में 45 खिलाड़ियों को ट्रायल होगा. सभी खिलाड़ियों को निर्धारित वेशभूषा और किट पहनकर तथा कोविड-19 नियमों का पालन करते हुए ही ट्रायल में सम्मिलित किया जाएगा. ट्रायल के पहले चरण में सफल होने वाले खिलाड़ियों के अंतिम चयन के लिए 23 अक्टूबर को ट्रायल किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.