हरिद्वार: उत्तराखंड में नए साल के आते ही सर्दी का असर तेज होने लगा है. धर्मनगरी हरिद्वार में भी साल के पहले दिन कोहरा छाया हुआ है. ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में चारों तरफ कोहरा होने से तापमान में भी गिरावट आई है. हालांकि कई लोग ठंड के बावजूद भी मां गंगा स्नान करने पहुंच रहे हैं.
वहीं, स्थानीय लोगों का कहना है कि हर साल के पहले दिन हर की पैड़ी पर इसी तरह का कोहरा दिखाई पड़ता है. लोग ठंड से बचने के लिए अलाव का सहारा ले रहे हैं. कोहरे के कारण गाड़ियां भी रुक-रुक कर चल रहीं हैं.
पढ़ें- नशे की हालात में कार सवार युवकों ने लोगों को मारी टक्कर, कई घायल
मथुरा से आए एक श्रद्धालु ने बताया कि वह हर साल हरकी पैड़ी पर स्नान करने आते हैं. उनका मानना है कि इससे पूरा साल मां गंगा के आशीर्वाद से अच्छा बीतता है. इस बार उन्होंने मां गंगा कोरोना महामारी खत्म होने की प्रार्थना की है.