रुड़की: मंगलौर कोतवाली क्षेत्र की एक शुगर मिल में काम करते समय दो कर्मचारियों के ऊपर हीटर का डाला गिरने से उनकी मौत हो गई है. मौके पर भीम आर्मी कार्यकर्ताओं ने फैक्ट्री के बाहर हंगामा शुरू कर दिया. जिसके बाद मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया. पुलिस ने दोनों कर्मचारियों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है और मामले की छानबीन में जुट गई है.
बता दें कि दिल्ली-हरिद्वार हाईवे स्थित उत्तम शुगर मिल में 42 वर्षीय गोपीराम निवासी बालेकि और 22 वर्षीय सुरेंद्र निवासी ब्रह्मपुर काम रहे थे, तभी गन्ने के रस को गर्म करने वाले हीटर के डाले के बोल्ट टूटकर और उनके ऊपर गिर गए. जिससे दोनों कर्मचारियों की मौके पर ही मौत हो गई. हादसा होने के बाद भीम आर्मी कार्यकर्ताओं ने फैक्ट्री प्रबंधक पर मजदूरों का शोषण करने का आरोप लगाया.
भीम आर्मी कार्यकर्ताओं ने मृतकों के परिजनों को मुआवजा देने की मांग की. साथ ही फैक्ट्री मैनेजर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने की मांग पर अड़े रहे. वहीं, मृतकों के परिजनों का आरोप है कि मिल प्रबंधन ने कर्मचारियों की सुरक्षा के लिए कोई भी सामान नहीं दिया है. अगर सेफ्टी का सामान होता तो दोनों की जान बच सकती थी.
ये भी पढ़ें: रुड़की में भारी विरोध के बाद भी 21 दुकानों पर चला बुलडोजर, मौके पर पुलिस बल तैनात
भगवानपुर विधायक ममता राकेश अस्पताल पहुंचीं और परिजनों से मामले की जानकारी ली. इसी बीच उन्होंने कहा कि ये हादसा मिल प्रबंधन की लापवाही से हुआ है. वो परिजनों के साथ जाकर मिल प्रबंधन से मृतकों के परिजनों को मुआवजा देने की बात करेंगी. मृतक सुरेंद्र का एक भाई विकलांग है, जिससे सुरेंद्र घर में कमाने वाला अकेला था और उसकी चार बहने हैं.
ये भी पढ़ें: पुलिस की लापरवाही से चली गई दो की जान!, जिंदगी और मौत से लड़ रही मासूम, पूरी चौकी लाइन हाजिर