ETV Bharat / state

गंगा में नहाने गया 17 साल का किशोर डूबा, सड़क पर परिजनों का हंगामा - हरिद्वार लेटेस्ट न्यूज

गंगा में नहाते समय 17 साल का किशोर डूब गया. जल पुलिस ने बच्चे की तलाश में सर्च ऑपरेशन चलाया है. लेकिन अभीतक उसका कुछ पता नहीं चल पाया है. वहीं परिजनों और स्थानीय लोगों ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए सड़क पर जाम भी लगाया.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Sep 10, 2022, 7:09 PM IST

हरिद्वार: परशुराम घाट पर नहाने गए 17 साल का किशोर डूब गया. डूबने वाले किशोर का नाम रमेश है, जो हरिद्वार की राजीव नगर कॉलोनी में रहता था. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस और परिजन भी मौके पर पहुंचे. इस दौरान परिजनों ने पुलिस से गुहार लगाई की बच्चे को मोटर बोट से ढूंढ़ा जाए, लेकिन मोटर बोट नहीं आने पर परिजनों ने हंगामा किया और सड़क पर जाम भी लगाया.

मिली जानकारी के अनुसार 17 साल का रमेश मध्य हरिद्वार स्थित राजीव नगर कॉलोनी में रहता था. बताया जा रहा है कि शनिवार शाम वह कॉलोनी के पास में स्थित परशुराम घाट पर नहाने आया था. इस दौरान वह घाट से बाहर रेलिंग पार करके मुख्यधारा में चला गया, जिसके बाद वह गंगा में डूब गया.
पढ़ें- तारकोल से भरा टैंकर गहरी खाई में गिरा, ड्राइवर की मौके पर ही मौत

बच्चे की डूबने की खबर पर उसके परिजन और कॉलोनी के काफी संख्या में लोग घाट पर पहुंचे. इस दौरान किसी ने जल पुलिस को भी इसकी सूचना दे दी, लेकिन हैरानी की बात की जल पुलिस तो मौके पर पहुंची लेकिन उन्होंने मोटर बोट बुलाने से साफ इनकार कर दिया.

परिजनों का आरोप है कि जल पुलिस ने मोटर बोट कल सुबह बुलाने की बात कही. इस बात से गुस्साएं लोगों ने पुल पर ही जाम लगा दिया, जिससे पूरी यातायात व्यवस्था ठप हो गई. लोगों के हंगामे की सूचना पर कोतवाली ज्वालापुर और हरिद्वार पुलिस भी मौके पर पहुंची, लेकिन उन्हें भी लोगों के गुस्से का सामना करना पड़ा.
पढें- रुड़की में बाइक सवार युवकों ने किया किशोरी के अपहरण का प्रयास, भीड़ ने एक को पकड़ कर पीटा

परिजनों का सिर्फ इतना ही कहना था कि यदि किसी बड़े आदमी का बच्चा डूब जाता तो न केवल मौके पर मोटर बोट बुलाई जाती बल्कि यहां तक कि गंगनहर को भी सुखा दिया जाता, लेकिन एक गरीब का बच्चा होने के कारण न तो मोटर वह बुलाई गई और ना ही गंगा को रुकवा कर बच्चे को ढूंढने का प्रयास किया गया.

हरिद्वार: परशुराम घाट पर नहाने गए 17 साल का किशोर डूब गया. डूबने वाले किशोर का नाम रमेश है, जो हरिद्वार की राजीव नगर कॉलोनी में रहता था. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस और परिजन भी मौके पर पहुंचे. इस दौरान परिजनों ने पुलिस से गुहार लगाई की बच्चे को मोटर बोट से ढूंढ़ा जाए, लेकिन मोटर बोट नहीं आने पर परिजनों ने हंगामा किया और सड़क पर जाम भी लगाया.

मिली जानकारी के अनुसार 17 साल का रमेश मध्य हरिद्वार स्थित राजीव नगर कॉलोनी में रहता था. बताया जा रहा है कि शनिवार शाम वह कॉलोनी के पास में स्थित परशुराम घाट पर नहाने आया था. इस दौरान वह घाट से बाहर रेलिंग पार करके मुख्यधारा में चला गया, जिसके बाद वह गंगा में डूब गया.
पढ़ें- तारकोल से भरा टैंकर गहरी खाई में गिरा, ड्राइवर की मौके पर ही मौत

बच्चे की डूबने की खबर पर उसके परिजन और कॉलोनी के काफी संख्या में लोग घाट पर पहुंचे. इस दौरान किसी ने जल पुलिस को भी इसकी सूचना दे दी, लेकिन हैरानी की बात की जल पुलिस तो मौके पर पहुंची लेकिन उन्होंने मोटर बोट बुलाने से साफ इनकार कर दिया.

परिजनों का आरोप है कि जल पुलिस ने मोटर बोट कल सुबह बुलाने की बात कही. इस बात से गुस्साएं लोगों ने पुल पर ही जाम लगा दिया, जिससे पूरी यातायात व्यवस्था ठप हो गई. लोगों के हंगामे की सूचना पर कोतवाली ज्वालापुर और हरिद्वार पुलिस भी मौके पर पहुंची, लेकिन उन्हें भी लोगों के गुस्से का सामना करना पड़ा.
पढें- रुड़की में बाइक सवार युवकों ने किया किशोरी के अपहरण का प्रयास, भीड़ ने एक को पकड़ कर पीटा

परिजनों का सिर्फ इतना ही कहना था कि यदि किसी बड़े आदमी का बच्चा डूब जाता तो न केवल मौके पर मोटर बोट बुलाई जाती बल्कि यहां तक कि गंगनहर को भी सुखा दिया जाता, लेकिन एक गरीब का बच्चा होने के कारण न तो मोटर वह बुलाई गई और ना ही गंगा को रुकवा कर बच्चे को ढूंढने का प्रयास किया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.