हरिद्वार: महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं में राष्ट्रीयता की भावना का संचार करने के लिए कुंभ क्षेत्र में 150 फीट (45 मीटर) ऊंचा राष्ट्रीय ध्वज फहराया जायेगा. हरिद्वार में लगने वाला यह तिरंगा श्रद्धालुओं के आकर्षण का केंद्र होगा. इसके साथ ही यह उत्तराखंड का सबसे ऊंचा तिरंगा भी होगा. कुंभ मेला अधिष्ठान ने इसके लिए स्थान चिह्नित करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. राष्ट्रीय ध्वज को लगाने की जिम्मेदारी हरिद्वार-रुड़की विकास प्राधिकरण को सौंपी गई है.
राष्ट्रीय ध्वज लगाने की जिम्मेदारी देख रहे हरिद्वार-रुड़की विकास प्राधिकरण (एचआरडीए) के सचिव और अपर मेलाधिकारी हरबीर सिंह ने बताया कि इसके लिए राय मांगी गई थी. जिसके बाद हरकी पैड़ी के पास के कुछ स्थानों के बारे में राय दी गयी है. फिलहाल इस पर मंथन चल रहा है. राष्ट्रीय ध्वज की स्थापना में कुल 22.50 लाख रुपये का खर्च आना है. टेंडर प्रक्रिया भी हो चुकी है.
ये भी पढ़ें: स्वस्थ-सुरक्षित कुंभ के लिए अनोखी पहल, इस्तेमाल हुए खाद्य तेलों से बनेगा बायोडीजल
जगह चिह्नित होते ही जल्द कार्य प्रारंभ हो जाएगा. हरबीर सिंह ने बताया कि यह प्रदेश का सबसे ऊंचा राष्ट्रीय ध्वज होगा. हरिद्वार में होने वाले महाकुंभ को किस तरह से भव्य और दिव्य रूप दिया जाए इसके लिए कुंभ मेला प्रशासन लगातार प्रयास कर रहा है. साथ ही कुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं को भी किस तरह आकर्षित किया जाए और उन्हें एक अलग हरिद्वार का रूप दिखाया जाए इसके लिए मेला प्रशासन लगातार कार्य कर रहा है.