ऋषिकेश: तीर्थनगरी ऋषिकेश में लॉकडाउन के बीच कुछ लोग बेवजह ही अपने घरों से निकलकर सड़कों पर घूमते नजर आ रहे हैं. लॉकडाउन में ढील के समय के बाद भी बिना किसी कारण सड़कों पर भीड़ लगाने और घूमने वाले 13 लोगों पर पुलिस ने कार्रवाई की है.
इन सभी लोगों के खिलाफ सीआरपीसी के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. घरों से अनावश्यक बाहर घूम रहे ये लोग धारा-144 का उल्लंघन करते पकड़े गये.
पढ़ें: रामनगर में शुरू हुआ मोदी किचन, अब कोई भी गरीब नहीं रहेगा खाली पेट
सरकार और प्रशासन की तरफ से लोगों को लॉकडाउन के नियमों का पालन करने की सलाह दी जा रही है. वहीं, कई असामाजिक तत्व सड़कों पर घूम-घूमकर लॉकडाउन के नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं. जिन पर ऋषिकेश पुलिस सख्त कार्रवाई कर रही है.
पुलिस उप-महानिरीक्षक के आदेश पर पुलिस की अलग-अलग टीमें गठित की गई हैं, जो ऐसे असामाजिक तत्वों पर नजर बनाए हुए हैं. पुलिस ने गश्त के दौरान ऋषिकेश के चन्द्रेश्वरनगर में अलग-अलग जगहों से 13 लोगों को गिरफ्तार कर कार्रवाई की. वहीं, पुलिस की तरफ से अनाउंसमेंट के जरिए भी घरों से बेवजह बाहर न जाने की अपील की जा रही है.