लक्सर: शिवगढ़ गांव में बीती देर रात एक गौशाला में अचानक आग लग गई. आग की चपेट में आने से 13 मवेशियों की मौत हो गई. वहीं सात मवेशी बुरी तरह झुलस गए है. जिनकी हालत गंभीर बताई जा रही है. आग लगने के कारणों का अभीतक पता नहीं लग पाया है.
जानकारी के मुताबिक शुक्रवार देर रात गौशाल में अचानक आग गई थी. जिसके कारण पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई थी. मौके पर मौजूद लोगों ने आग पर काबू पाने की कोशिश की. लेकिन तबतक 13 मवेशियों की आग में जलकर मौत हो चुकी थी. ग्रामीणों ने जैसे-तैसे छह मवेशियों को बाहर निकाला, लेकिन वो भी बुरी तरह झुलसे हुए थे. हालांकि अभीतक आग के कारणों को पता नहीं चल पाया है, लेकिन ग्रामीणों के मुताबिक गौशाला में चुल्ले पर खाना बनाया जाता था. शायद उसी चुल्ले की कोई लकड़ी जलती हुई रह गई हो और उसी वजह से गौशाला में आग लगी हो.
पढ़ें- चंपावत में डंपर और कैंटर दुर्घटनाग्रस्त, बाल-बाल बचे चालक
घटनास्थल पर पहुंचे लक्सर के पशु चिकित्सक डॉ वीरेंद्र कुमार ने बताया कि इस हादसे में 13 पशुओं की मौत हो गई है, जबकि सात पशु गंभीर से झुलस गए है. जिनका उपचार किया जा रहा है. 13 पशुओं का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. जिसकी रिपोर्ट आगे भेजी जाएगी.