ETV Bharat / state

अंतरराष्ट्रीय योग महोत्सव में 12 सौ साधकों ने तोड़ा गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड - लेटेस्ट न्यूज

अंतरराष्ट्रीय योग महोत्सव में साधकों ने गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने के लिए वीरभद्र आसन किया. इससे पहले 369 लोगों द्वारा 3 मिनट में यह आसन पूरा करने का रिकार्ड दर्ज है. इसी रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए तीर्थनगरी में 897 योग साधकों ने  3 मिनट 30 सेकेंड में वीरभद्र आसन पूरा करने में सफलता हासिल की है. इसके साथ ही राज कपोत आसन 1 मिनट के बजाय 1 मिनट 30 सेकेंड में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया था, जिसे सभी प्रतिभागियों ने सफलतापूर्वक पूरा कर लिया.

अंतरराष्ट्रीय योग महोत्सव.
author img

By

Published : Mar 6, 2019, 9:49 AM IST

ऋषिकेश: अंतरराष्ट्रीय योग महोत्सव का छठा दिन भी योग के नाम रहा. इस मौके पर गढ़वाल मण्डल विकास निगम और उत्तराखण्ड पर्यटन परिषद के संयुक्त तत्वाधान में गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने के उद्देश्य से योग साधकों ने कई योगासन करके पुराने रिकार्ड को ब्रेक किया. GMVM की निदेशक ज्योति नीरज खैरवाल की उपस्थिति में योग साधकों ने यह कारनामा कर दिखाया है.

अंतरराष्ट्रीय योग महोत्सव.

बता दें कि अंतरराष्ट्रीय योग महोत्सव में साधकों ने गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने के लिए वीरभद्र आसन किया. इससे पहले 369 लोगों द्वारा 3 मिनट में यह आसन पूरा करने का रिकार्ड दर्ज है. इसी रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए तीर्थनगरी में 897 योग साधकों ने3 मिनट 30 सेकेंड में वीरभद्र आसन पूरा करने में सफलता हासिल की है. इसके साथ ही राज कपोत आसन 1 मिनट के बजाय 1 मिनट 30 सेकेंड में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया था, जिसे सभी प्रतिभागियों ने सफलतापूर्वक पूरा कर लिया.

इसके साथ ही गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड के लिए योग साधकों को वीरभद्र आसन, सेतुबंद सहित मरमीत पॉज आसन का पूर्व रिकॉर्ड तोड़ने के लिये आयोजन समिति ने पहल शुरू की थी. इस सम्बंध में पूर्व साक्ष्यों को बारीकी से निरीक्षण कर व रिकॉर्ड तोड़ने सहित परिणाम की जानकारी अब गिनीज बुक रिकॉर्ड के अधिकारियों द्वारा सूचना प्राप्त होने पर दी जाएगी. इस मौके पर टीम में सभी योग साधकों सहित एनसीसी कैडेट, पुलिस टीम सहित निगम कर्मचारियों का आभार व्यक्त किया गया.

undefined

वहीं, वीरभद्र आसन जो पूर्व में 369 योग साधकों के द्वारा एक साथ रिकॉर्ड में दर्ज हुआ है, उस आसन को इस बार 897 योग साधकों ने एक साथ 2 राउण्ड में पूरा करने में सफलता की है. साथ ही सेतुबंदआसन जो पूर्व में 2000 योग साधकों का विश्व रिकॉर्ड है. उसे तीसरा और अंतिम आसन राज कपोत को पूर्व में 285 योग साधकों ने एक साथ पूर्ण किया था, जबकि निगम की ओर से लगभग 761 प्रतिभागियों ने शामिल होकर अपना जौहर दिखाया है.

जबकि, गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड से मिले निर्देशानुसार, अभ्यास के बाद 1200 योग साधकों से 897 योग साधकों को योग्य मानते हुए पहले राउंड के लिये रजिस्टर्ड किया गया. इसके साथ ही गिनीज बुक ऑफ रिकार्ड की 3 राउंड में चलने वाली प्रतियोगिता में योग साधकों ने ये कारनामा कर दिखाया. इस मौके पर गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड की 5 सदस्यीय टीम के अलावा भारी पुलिस बल तैनात रहा.

undefined

ऋषिकेश: अंतरराष्ट्रीय योग महोत्सव का छठा दिन भी योग के नाम रहा. इस मौके पर गढ़वाल मण्डल विकास निगम और उत्तराखण्ड पर्यटन परिषद के संयुक्त तत्वाधान में गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने के उद्देश्य से योग साधकों ने कई योगासन करके पुराने रिकार्ड को ब्रेक किया. GMVM की निदेशक ज्योति नीरज खैरवाल की उपस्थिति में योग साधकों ने यह कारनामा कर दिखाया है.

अंतरराष्ट्रीय योग महोत्सव.

बता दें कि अंतरराष्ट्रीय योग महोत्सव में साधकों ने गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने के लिए वीरभद्र आसन किया. इससे पहले 369 लोगों द्वारा 3 मिनट में यह आसन पूरा करने का रिकार्ड दर्ज है. इसी रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए तीर्थनगरी में 897 योग साधकों ने3 मिनट 30 सेकेंड में वीरभद्र आसन पूरा करने में सफलता हासिल की है. इसके साथ ही राज कपोत आसन 1 मिनट के बजाय 1 मिनट 30 सेकेंड में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया था, जिसे सभी प्रतिभागियों ने सफलतापूर्वक पूरा कर लिया.

इसके साथ ही गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड के लिए योग साधकों को वीरभद्र आसन, सेतुबंद सहित मरमीत पॉज आसन का पूर्व रिकॉर्ड तोड़ने के लिये आयोजन समिति ने पहल शुरू की थी. इस सम्बंध में पूर्व साक्ष्यों को बारीकी से निरीक्षण कर व रिकॉर्ड तोड़ने सहित परिणाम की जानकारी अब गिनीज बुक रिकॉर्ड के अधिकारियों द्वारा सूचना प्राप्त होने पर दी जाएगी. इस मौके पर टीम में सभी योग साधकों सहित एनसीसी कैडेट, पुलिस टीम सहित निगम कर्मचारियों का आभार व्यक्त किया गया.

undefined

वहीं, वीरभद्र आसन जो पूर्व में 369 योग साधकों के द्वारा एक साथ रिकॉर्ड में दर्ज हुआ है, उस आसन को इस बार 897 योग साधकों ने एक साथ 2 राउण्ड में पूरा करने में सफलता की है. साथ ही सेतुबंदआसन जो पूर्व में 2000 योग साधकों का विश्व रिकॉर्ड है. उसे तीसरा और अंतिम आसन राज कपोत को पूर्व में 285 योग साधकों ने एक साथ पूर्ण किया था, जबकि निगम की ओर से लगभग 761 प्रतिभागियों ने शामिल होकर अपना जौहर दिखाया है.

जबकि, गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड से मिले निर्देशानुसार, अभ्यास के बाद 1200 योग साधकों से 897 योग साधकों को योग्य मानते हुए पहले राउंड के लिये रजिस्टर्ड किया गया. इसके साथ ही गिनीज बुक ऑफ रिकार्ड की 3 राउंड में चलने वाली प्रतियोगिता में योग साधकों ने ये कारनामा कर दिखाया. इस मौके पर गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड की 5 सदस्यीय टीम के अलावा भारी पुलिस बल तैनात रहा.

undefined
Intro:ऋषिकेश-गढ़वाल मण्डल विकास निगम और उत्तरखण्ड पर्यटन परिषद के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित योग महोत्सव के छठवें दिन भी योग ,आसन, प्राणायाम की जानकारी योग साधको को दी गयी।आज से गिनीज बुक ऑफ रिकार्ड बनाने जिसने के उद्देश्य से निगम की प्रबन्ध निदेशिका ज्योति नीरज खैरवाल ने मौके पर व्यवस्था का जायजा लेकर आयोजन समिति को कमी को तत्काल पूर्ण करने के निर्देश दिये है।






Body:वी/ओ--आज योग साधको ने वीरभद्र आसन जो पूर्व में369 लोगो के द्वारा एक साथ 3 मिनट करने का रिकार्ड है उसे यँहा  897 योग साधको ने  3मिनट 30 सेकेंड तक करने में सफलता अर्जित की वही दूसरी और राज कपोत आसन 1मिनट के बजाय 1 मिनट 30 सैकेंड करने का लक्ष्य रखा गया जिसे सभी प्रतिभागियों ने सफलता से पूर्ण किया।वर्ड रिकार्ड टीम द्वारा सभी योग साधको सहित एन सी सी कैडेट, पुलिस टीम सहित निगम कर्मचारियों का आभार व्यक्त किया।आज गिनीज बुक ऑफ रिकार्ड हेतु योग साधको को वीरभद्र आसन,सेतुबन्द सहित मरमीत पॉज आसन का पूर्व रिकार्ड तोड़ने के लिये आयोजन समिति ने पहल शुरू की।इस सम्बंध में पूर्ण साक्ष्यों के बारीकी से निरीक्षण कर वर्ड रिकार्ड तोड़ने सहित परिणाम की जानकारी प्राप्त होने पर दी जायेगी।आज रिकार्ड के लिए जोआसन योग साधको द्वारा किया गया उनमे वीरभद्र आसन जो पूर्व में 400 योग साधको के द्वारा एक साथ रिकार्ड घोषित हुआ है उसमें 897 योग साधको ने एक साथ लगातार 2 राउण्ड में सफलता के साथ किया है। उसके बाद सेतुबन्द  आसन जो पूर्व में 2000 योग साधको का वर्ड रिकार्ड है ।तीसरा ओर अंतिम आसन राज कपोतआसन पूर्व में285 योग साधको ने एक साथ पूर्ण किया  गया है जबकि निगम की और से लगभग 761 प्रतिभागियों ने शामिल होकर अपना जौहर दिखया।

बाईट--अखण्डानन्द(योग गुरु)
बाईट--जय प्रकाश(गढ़वाल मंडल अधिकारी)
बाईट--वीना (प्रतिभागी)



Conclusion:वी/ओ--गिनीज बुक ऑफ रिकार्ड से मिले निर्देशानुसार अभ्यास के बाद 1200 योग साधको से 897 योग साधको को योग्य मानते हुये पहले राउण्ड के लिये नामाँकित किया गया ।गिनीज बुक ऑफ रिकार्ड के तीन राउण्ड चलने वाली प्रतियोगिता में योग साधको ने नियमो का पालन करते हुऐ तय सीमा से अधिक अपनी प्रतिभा का जौहर प्रदर्शित करना है।इस प्रतियोगिता को सम्पन्न करने में गिनीज बुक की 5 सदस्यीय टीम, भारी पुलिस बल, 100 एन सी की कैडेट, डाक्टरो कीटीम, फोटोग्राफी , वीडियोग्राफी,फायर सहित आयोजन समिति के सदस्यों ने कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना योगदान दिया। 

VISUAL SEND ON FTP

FILE NAME IS--RECORD
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.