ETV Bharat / state

बॉबी कटारिया ने दून पुलिस को फिर दिया गच्चा, जमानत के बाद हुआ फरार - Dehradun SSP Dalip Singh Kunwar

यूट्यूबर बॉबी कटारिया को आज देहरादून कोर्ट में पेश होना था, लेकिन बॉबी पहले ही दिल्ली कोर्ट से जमानत लेकर फरार हो गया. ऐसे में अब देहरादून पुलिस बॉबी कटारिया के खिलाफ धारा 83 की तहत कुर्की की कार्रवाई सुनिश्चित करने की तैयारी में जुट गई है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Oct 6, 2022, 3:32 PM IST

देहरादून: एक बार फिर यूट्यूबर बॉबी कटारिया (YouTuber Bobby Kataria) देहरादून पुलिस (Dehradun Police) को चकमा देने में कामयाब हो गया. दरअसल देहरादून कोर्ट (Dehradun Court) से दूसरी बार B वारंट निकलने के बावजूद 25 हजार का इनामी वांटेड बॉबी 6 अक्टूबर को भी देहरादून कोर्ट में पेश नहीं हुआ.

दिल्ली कोर्ट से फरार हुआ बॉबी कटारिया: इधर दून पुलिस दूसरी बार B वारंट के तहत दिल्ली पुलिस द्वारा बॉबी कटारिया को देहरादून कोर्ट लाने का इंतजार करती रही और उधर बॉबी पहले ही दिल्ली कोर्ट से जमानत लेकर फरार हो गया. ऐसे में अब देहरादून पुलिस बॉबी के खिलाफ धारा 83 की तहत कुर्की की कार्रवाई सुनिश्चित करने की तैयारी में जुट गई है. जबकि धारा 82 के तहत पुलिस पहले ही बॉबी कटारिया के गुरुग्राम आवास में कुर्की नोटिस चस्पा कर चुकी है.

बॉबी कटारिया ने दून पुलिस को फिर दिया गच्चा.
ये भी पढ़ें: BDC चुनाव जीतने वाली सायरा पर मेहरबान ने लगाए आरोप, मंगलौर कोतवाली में शिकायत दर्ज

देहरादून कोर्ट में पेश नहीं हुआ कटारिया: देहरादून एसएसपी दलीप सिंह कुंवर (Dehradun SSP Dalip Singh Kunwar) के मुताबिक बॉबी कटारिया के अधिवक्ता ने दिल्ली कोर्ट में जमानत पैरवी के दौरान इस बात का आश्वासन दिया था कि देहरादून कोर्ट द्वारा जारी B वारंट को तामील करते हुए बॉबी कटारिया कोर्ट में हाजिर होगा. यही कारण रहा कि बॉबी को जमानत पर तिहाड़ जेल से रिहा कर दिया गया, लेकिन इसके बावजूद बॉबी कटारिया और उसके अधिवक्ता ने देहरादून कोर्ट को गुमराह कर B वारंट तिथि अनुसार दूसरी बार 6 अक्टूबर को भी कोर्ट में पेश नहीं हुआ.

बॉबी के खिलाफ होगी कुर्की की कार्रवाई: देहरादून एसएसपी दलीप सिंह कुंवर के मुताबिक अब बॉबी कटारिया के खिलाफ धारा 82 और 83 कार्रवाई के तहत कुर्की की कार्रवाई की जाएगी. साथ ही अन्य कानूनी प्रक्रिया के तहत सख्त कदम उठाए जाएंगे.

देहरादून: एक बार फिर यूट्यूबर बॉबी कटारिया (YouTuber Bobby Kataria) देहरादून पुलिस (Dehradun Police) को चकमा देने में कामयाब हो गया. दरअसल देहरादून कोर्ट (Dehradun Court) से दूसरी बार B वारंट निकलने के बावजूद 25 हजार का इनामी वांटेड बॉबी 6 अक्टूबर को भी देहरादून कोर्ट में पेश नहीं हुआ.

दिल्ली कोर्ट से फरार हुआ बॉबी कटारिया: इधर दून पुलिस दूसरी बार B वारंट के तहत दिल्ली पुलिस द्वारा बॉबी कटारिया को देहरादून कोर्ट लाने का इंतजार करती रही और उधर बॉबी पहले ही दिल्ली कोर्ट से जमानत लेकर फरार हो गया. ऐसे में अब देहरादून पुलिस बॉबी के खिलाफ धारा 83 की तहत कुर्की की कार्रवाई सुनिश्चित करने की तैयारी में जुट गई है. जबकि धारा 82 के तहत पुलिस पहले ही बॉबी कटारिया के गुरुग्राम आवास में कुर्की नोटिस चस्पा कर चुकी है.

बॉबी कटारिया ने दून पुलिस को फिर दिया गच्चा.
ये भी पढ़ें: BDC चुनाव जीतने वाली सायरा पर मेहरबान ने लगाए आरोप, मंगलौर कोतवाली में शिकायत दर्ज

देहरादून कोर्ट में पेश नहीं हुआ कटारिया: देहरादून एसएसपी दलीप सिंह कुंवर (Dehradun SSP Dalip Singh Kunwar) के मुताबिक बॉबी कटारिया के अधिवक्ता ने दिल्ली कोर्ट में जमानत पैरवी के दौरान इस बात का आश्वासन दिया था कि देहरादून कोर्ट द्वारा जारी B वारंट को तामील करते हुए बॉबी कटारिया कोर्ट में हाजिर होगा. यही कारण रहा कि बॉबी को जमानत पर तिहाड़ जेल से रिहा कर दिया गया, लेकिन इसके बावजूद बॉबी कटारिया और उसके अधिवक्ता ने देहरादून कोर्ट को गुमराह कर B वारंट तिथि अनुसार दूसरी बार 6 अक्टूबर को भी कोर्ट में पेश नहीं हुआ.

बॉबी के खिलाफ होगी कुर्की की कार्रवाई: देहरादून एसएसपी दलीप सिंह कुंवर के मुताबिक अब बॉबी कटारिया के खिलाफ धारा 82 और 83 कार्रवाई के तहत कुर्की की कार्रवाई की जाएगी. साथ ही अन्य कानूनी प्रक्रिया के तहत सख्त कदम उठाए जाएंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.