ETV Bharat / state

ट्यूशन से घर लौट रही छात्रा पर दो युवकों ने झोंका फायर, CCTV खंगाल रही पुलिस

देहरादून शहर के शिवालिक एनक्लेव में मंगलवार देर शाम एक किशोरी पर दो युवकों द्वारा फायर किया गया. लड़की ट्यूशन से घर लौट रही थी जब ये घटना घटी. लड़की सही सलामत है. लड़कों ने चेहरा मंकी कैप से ढका था इसलिए लड़की उनका चेहरा नहीं देख सकी. पुलिस फिलहाल सीसीटीवी की मदद से दोनों युवकों को तलाशने में जुटी है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Nov 30, 2022, 9:19 AM IST

Updated : Nov 30, 2022, 1:54 PM IST

देहरादून: कोतवाली पटेल नगर (Dehradun Kotwali Patel Nagar) क्षेत्र के अंतर्गत शिवालिक एनक्लेव में बीती देर शाम नाबालिग छात्रा ट्यूशन से अपनी स्कूटी से घर लौट रही थी. तभी रास्ते में छात्रा पर दो युवकों ने फायरिंग (Dehradun girl firing case) की. फायर झोंकने के बाद किशोरी बाल-बाल बच गई. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल की पड़ताल की. पुलिस ने पूछताछ करने के बाद अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. वहीं पुलिस घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरों को खंगाल रही है.

देहरादून के शिवालिक एनक्लेव में एक किशोरी बीते देर शाम स्कूटी से ट्यूशन से अपने घर जा रही थी, उसी दौरान पैदल आ रहे दो युवकों ने उस पर फायर झोंक दी. फायर झोंकने के बाद किशोरी बाल-बाल बच गई, लेकिन स्कूटी गिरने से उसके पैर पर चोट लग गई. घटना के बाद मौके लोगों की भीड़ जमा हो गई और पुलिस को घटना की सूचना दी. सूचना पाकर मौके पर पहुंचकर पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी और किशोरी से पूरे घटना के बारे में जानकारी ली.
पढ़ें-लक्सर: बदमाशों ने पुलिस टीम पर की फायरिंग, दो पुलिसकर्मियों की हालत गंभीर

कोतवाली पटेल नगर प्रभारी (Kotwali Patel city in charge) सूर्य भूषण नेगी ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की. साथ ही घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरे (cctv cameras) को चेक किया जा रहा है. लड़की ने पुलिस को बताया है कि दोनों हमलावरों ने मंकी कैप पहन रखी थी इसलिए वो उनका चेहरा तो नहीं देख पाई, बस उनकी आंखें दिख रही थीं. उन्होंने आगे बताया कि परिजनों की तहरीर पर अज्ञात दो युवकों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर तलाश तेज कर दी गई है.

देहरादून: कोतवाली पटेल नगर (Dehradun Kotwali Patel Nagar) क्षेत्र के अंतर्गत शिवालिक एनक्लेव में बीती देर शाम नाबालिग छात्रा ट्यूशन से अपनी स्कूटी से घर लौट रही थी. तभी रास्ते में छात्रा पर दो युवकों ने फायरिंग (Dehradun girl firing case) की. फायर झोंकने के बाद किशोरी बाल-बाल बच गई. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल की पड़ताल की. पुलिस ने पूछताछ करने के बाद अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. वहीं पुलिस घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरों को खंगाल रही है.

देहरादून के शिवालिक एनक्लेव में एक किशोरी बीते देर शाम स्कूटी से ट्यूशन से अपने घर जा रही थी, उसी दौरान पैदल आ रहे दो युवकों ने उस पर फायर झोंक दी. फायर झोंकने के बाद किशोरी बाल-बाल बच गई, लेकिन स्कूटी गिरने से उसके पैर पर चोट लग गई. घटना के बाद मौके लोगों की भीड़ जमा हो गई और पुलिस को घटना की सूचना दी. सूचना पाकर मौके पर पहुंचकर पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी और किशोरी से पूरे घटना के बारे में जानकारी ली.
पढ़ें-लक्सर: बदमाशों ने पुलिस टीम पर की फायरिंग, दो पुलिसकर्मियों की हालत गंभीर

कोतवाली पटेल नगर प्रभारी (Kotwali Patel city in charge) सूर्य भूषण नेगी ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की. साथ ही घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरे (cctv cameras) को चेक किया जा रहा है. लड़की ने पुलिस को बताया है कि दोनों हमलावरों ने मंकी कैप पहन रखी थी इसलिए वो उनका चेहरा तो नहीं देख पाई, बस उनकी आंखें दिख रही थीं. उन्होंने आगे बताया कि परिजनों की तहरीर पर अज्ञात दो युवकों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर तलाश तेज कर दी गई है.

Last Updated : Nov 30, 2022, 1:54 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.