ऋषिकेश: इस संकट की घड़ी में कुछ लोग लगातार कोरोना मरीजों की मदद कर रहे हैं. ऋषिकेश के चार लोग अपने खर्चे से प्रतिदिन एम्स में भर्ती मरीजों के परिजनों को मुफ्त भोजन बांट रहे हैं. जिनकी लोग खूब सराहना कर रहे हैं.
कोरोना कर्फ्यू की वजह से बाजार बंद हैं. ऐसे में ऋषिकेश एम्स में इलाज कराने आने वाले मरीजों के परिजनों को खाने को लेकर परेशानी हो रही है. मामला संज्ञान में आने के बाद शहर के युवा संगठन ने मरीजों के परिजनों की सेवा करने का बीड़ा उठाया है. प्रतिदिन युवा संगठन से जुड़े सदस्य अपने जेब से करीब 200 से 250 परिजनों को एम्स के बाहर भोजन वितरित कर रहे हैं.
यही नहीं भोजन के पैकेट यदि तीमारदारों के पास बच जाते हैं तो वह पैकेट बाजार में जाकर जरूरतमंदों को वितरित कर रहे हैं. इस प्रकार की पहल सामने आने से एम्स में भर्ती मरीजों के परिजनों को काफी लाभ मिल रहा है. वहीं परिजनों ने युवा संगठन के सदस्यों का इस सेवा के लिए आभार व्यक्त किया है.
पढ़ें: उद्घाटन से पहले ही चंबा टनल की सड़क पर पड़ी दरार, घटिया निर्माण की खुली पोल
बता दें कि बाजार बंद होने की वजह से परिजन खाने पीने के लिए परेशान हैं. कुछ समय पहले तक गुरुद्वारा श्री हेमकुंड साहिब के द्वारा भी लंगर की व्यवस्था एम्स परिसर में की जाती थी. जो फिलहाल कोरोना के कहर की वजह से बंद है, ऐसे में युवा संगठन की इस पहल की हर तरफ प्रशंसा हो रही है, युवा संगठन से जुड़े सदस्य रवि जैन ने बताया कि जब तक उनके पास बजट है.तब तक वह लगातार मरीजों के परिजनों की सेवा करने का प्रयास करते रहेंगे.