देहरादूनः हेमवती नंदन बहुगुणा की जन्म शताब्दी पर आगामी 24-25 नवबर को युवा महोत्सव मनाया जाएगा. राजधानी दून में स्थित ओएनजीसी ऑडिटोरियम में ऑल इंडिया सोसाइटी ऑफ एजुकेशन की ओर से एक कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. इस दौरान युवाओं को स्व. हेमवती नंदन बहुगुणा की विचारों और उनके उल्लेखनीय कार्यों से रूबरू कराया जाएगा.
बता दें कि हेमवती नंदन बहुगुणा मूल रूप से उत्तराखंड के निवासी थे. उनका जन्म 25 अप्रैल 1919 को पौड़ी गढ़वाल के बुघाणी गांव में हुआ था. हेमवती नंदन बहुगुणा एक राजनेता थे. वे पहली बार 8 नवंबर 1973 से 4 मार्च 1974 और दूसरी बार 5 मार्च 1974 से 29 नवंबर 1975 तक उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे.
ये भी पढ़ेंः प्रो. फिरोज के समर्थन में संस्कृत विद्वान, बोले- ससम्मान वापस बुलाया जाए BHU
वहीं, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री बहुगुणा होते हुए उन्होंने दो बजट पेश किए. जिसमें से एक बजट उत्तर प्रदेश के मैदानी इलाकों के लिए हुआ करता था. जबकि, दूसरा बजट उस दौर के उत्तर प्रदेश के पहाड़ी क्षेत्र और आज के उत्तराखंड के विकास के लिए होता था.
ये भी पढ़ेंः कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में बाघों की गिनती शुरू, कैमरा ट्रैप की ली जा रही मदद
कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने बताया कि देहरादून में आयोजित युवा महोत्सव में युवाओं को हेमवती नंदन बहुगुणा के विचारों से रूबरू कराया जाएगा. साथ ही इस मौके पर राज्यपाल बेबी रानी मौर्य प्रदेश के होनहार युवाओं को सम्मानित करेंगी.