देहरादून: कोरोना वायरस के खिलाफ पूरा देश एकजुट होकर जंग लड़ रहा है. इस वायरस से लड़ने में समाज का हर वर्ग अपनी-अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है. इन्हीं में कुछ युवा ऐसे भी हैं जो कोरोना से लड़ाई में मुख्य भूमिका निभाने वाले कोरोना वॉरियर्स जैसे डाक्टर, नर्स, सफाई कर्मचारियों का हौसला बढ़ा रहे हैं. ये युवा मुख्य चौराहों पर पेंटिंग के माध्यम से कोरोना वॉरियर्स को सम्मान दे रहे हैं.
दरअसल, लॉकडाउन के चलते केवल 12 घंटे ही अब सड़कों पर आवाजाही रहती है जिसके बाद सन्नाटा पसर जाता है. लेकिन इस सन्नाटे के बीच देहरादून में मौजूद कुछ युवाओं की ऐसी टीम है जो सड़कों पर कुछ ऐसा लिख जाते हैं कि अगली सुबह इसे पढ़ने वाला हर व्यक्ति ऊर्जा से भर जाता है.
पढ़ें- पूर्व मंत्री अमृता रावत को ऋषिकेश एम्स किया गया रेफर, 42 लोगों के भी लिए गए सैंपल
देहरादून डीएवी कॉलेज में पढ़ने वाले सौरव और उनके कुछ साथी इन दिनों लॉकडाउन के चलते राजधानी देहरादून की सभी सड़कों पर "हारेगा कोरोना- जीतेंगे हम" स्लोगन के साथ-साथ कई अन्य जागरूकता वाली पेंटिंग बना रहे हैं और इनका असर लोगों पर बखूबी हो रहा है. सौरभ ने बताया कि कई बार लोगों ने उनके इस काम को सराहा है. सड़कों पर लिखे ये स्लोगन लोगों में कोरोना से लड़ने की हिम्मत बढ़ा रहे हैं.
पेंटिंग बनाने वाले अन्य युवक विशाल ने बताया कि वो और उनके साथी समाज में कोरोना वायरस से लड़ने और लोगों में संयम और हिम्मत बनाए रखने के लिए ये काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि आगे भी इस तरह से वॉल पेंटिंग से वे समाज में जागरूकता फैलाने का काम करते रहेंगे.