ETV Bharat / state

रानी पोखरी के युवाओं का सेवाभाव, जरूरतमंदों को करा रहे भोजन - गरीबों को खाना

रानी पोखरी में कुछ युवा बिना किसी चंदे के ही खुद के पैसों से जरूरतमंदों तक पका हुआ भोजन और कच्चा राशन उपलब्ध करवाने में जुटे हैं.

rishikesh news
मदद
author img

By

Published : May 8, 2020, 10:12 AM IST

Updated : May 8, 2020, 1:59 PM IST

ऋषिकेशः लॉकडाउन के बीच कई लोग निस्वार्थ भाव से गरीब और जरूरतमंद लोगों की मदद को आगे आ रहे हैं. इनमें रानी पोखरी के कुछ ग्रामीण भी शामिल हैं. इन लोगों ने अपने खर्चे से गरीबों और जरूरतमंदों का पेट भरने का बीड़ा उठाया है. ये लोग लॉकडाउन के बाद से ही लगातार जरूरतमंद लोगों तक भोजन पहुंचा रहे हैं. साथ ही कच्चा राशन भी बांट रहे हैं.

जरूरतमंदों को खाना मुहैया कराते युवा.

देश में लॉकडाउन के बाद असंगठित क्षेत्र के दिहाड़ी मजदूरों और गरीब लोगों के सामने खाने-पीने का संकट खड़ा हो गया था. कई सामाजिक संस्थाएं उनकी लगातार मदद कर रही हैं. रानी पोखरी में भी कुछ लोग खुद के पैसों से जरूरतमंदों तक पका हुआ भोजन और कच्चा राशन उपलब्ध करवाने में जुटे हैं. लॉकडाउन के पहले ही दिन से ये लोग इस काम को कर रहे हैं.

ये भी पढ़ेंः कोरोना से 'जंग': हंस फाउंडेशन ने CM त्रिवेंद्र को सौंपा 1 करोड़ 51 लाख का चेक

रानी पोखरी निवासी अनिल कुमार ने बताया कि लॉकडाउन से जाखन नदी के आसपास करीब 8 सौ मजदूर फंसे हुए थे. उनके पास खाने के लिए भोजन नहीं था. उन्होंने अपनी टीम के साथ इन मजदूरों तक भोजन पहुंचाना शुरू किया. उन्होंने कहा कि रोजाना लोगों के लिए पुलिस थाने के बाहर खाना बनाया जाता है. पुलिस के सहयोग से उन लोगों तक खाना पहुंचाया जाता है. अब लोगों की संख्या काफी कम हो गई, लेकिन जब तक यह लॉकडाउन रहेगा वो ये काम करते रहेंगे.

ऋषिकेशः लॉकडाउन के बीच कई लोग निस्वार्थ भाव से गरीब और जरूरतमंद लोगों की मदद को आगे आ रहे हैं. इनमें रानी पोखरी के कुछ ग्रामीण भी शामिल हैं. इन लोगों ने अपने खर्चे से गरीबों और जरूरतमंदों का पेट भरने का बीड़ा उठाया है. ये लोग लॉकडाउन के बाद से ही लगातार जरूरतमंद लोगों तक भोजन पहुंचा रहे हैं. साथ ही कच्चा राशन भी बांट रहे हैं.

जरूरतमंदों को खाना मुहैया कराते युवा.

देश में लॉकडाउन के बाद असंगठित क्षेत्र के दिहाड़ी मजदूरों और गरीब लोगों के सामने खाने-पीने का संकट खड़ा हो गया था. कई सामाजिक संस्थाएं उनकी लगातार मदद कर रही हैं. रानी पोखरी में भी कुछ लोग खुद के पैसों से जरूरतमंदों तक पका हुआ भोजन और कच्चा राशन उपलब्ध करवाने में जुटे हैं. लॉकडाउन के पहले ही दिन से ये लोग इस काम को कर रहे हैं.

ये भी पढ़ेंः कोरोना से 'जंग': हंस फाउंडेशन ने CM त्रिवेंद्र को सौंपा 1 करोड़ 51 लाख का चेक

रानी पोखरी निवासी अनिल कुमार ने बताया कि लॉकडाउन से जाखन नदी के आसपास करीब 8 सौ मजदूर फंसे हुए थे. उनके पास खाने के लिए भोजन नहीं था. उन्होंने अपनी टीम के साथ इन मजदूरों तक भोजन पहुंचाना शुरू किया. उन्होंने कहा कि रोजाना लोगों के लिए पुलिस थाने के बाहर खाना बनाया जाता है. पुलिस के सहयोग से उन लोगों तक खाना पहुंचाया जाता है. अब लोगों की संख्या काफी कम हो गई, लेकिन जब तक यह लॉकडाउन रहेगा वो ये काम करते रहेंगे.

Last Updated : May 8, 2020, 1:59 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.