ऋषिकेशः लॉकडाउन के बीच कई लोग निस्वार्थ भाव से गरीब और जरूरतमंद लोगों की मदद को आगे आ रहे हैं. इनमें रानी पोखरी के कुछ ग्रामीण भी शामिल हैं. इन लोगों ने अपने खर्चे से गरीबों और जरूरतमंदों का पेट भरने का बीड़ा उठाया है. ये लोग लॉकडाउन के बाद से ही लगातार जरूरतमंद लोगों तक भोजन पहुंचा रहे हैं. साथ ही कच्चा राशन भी बांट रहे हैं.
देश में लॉकडाउन के बाद असंगठित क्षेत्र के दिहाड़ी मजदूरों और गरीब लोगों के सामने खाने-पीने का संकट खड़ा हो गया था. कई सामाजिक संस्थाएं उनकी लगातार मदद कर रही हैं. रानी पोखरी में भी कुछ लोग खुद के पैसों से जरूरतमंदों तक पका हुआ भोजन और कच्चा राशन उपलब्ध करवाने में जुटे हैं. लॉकडाउन के पहले ही दिन से ये लोग इस काम को कर रहे हैं.
ये भी पढ़ेंः कोरोना से 'जंग': हंस फाउंडेशन ने CM त्रिवेंद्र को सौंपा 1 करोड़ 51 लाख का चेक
रानी पोखरी निवासी अनिल कुमार ने बताया कि लॉकडाउन से जाखन नदी के आसपास करीब 8 सौ मजदूर फंसे हुए थे. उनके पास खाने के लिए भोजन नहीं था. उन्होंने अपनी टीम के साथ इन मजदूरों तक भोजन पहुंचाना शुरू किया. उन्होंने कहा कि रोजाना लोगों के लिए पुलिस थाने के बाहर खाना बनाया जाता है. पुलिस के सहयोग से उन लोगों तक खाना पहुंचाया जाता है. अब लोगों की संख्या काफी कम हो गई, लेकिन जब तक यह लॉकडाउन रहेगा वो ये काम करते रहेंगे.