देहरादूनः थाना वसंत विहार क्षेत्र के अंतर्गत शुक्रवार को वाणिज्य विभाग की टाटा सूमो और स्कूटी की आमने-सामने टक्कर हो गई. जिसमें स्कूटी सवार युवक गंभीर रुप से घायल हो गया. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया. जहां डॅाक्टर ने युवक को मृत घोषित कर दिया. फिलहाल पुलिस ने सूमो चालक को गिरफ्तार कर वाहन को कब्जे में ले लिया है.
निवासी लक्ष्मण गढ़ी देहरादून गौरव अपनी स्कूटी से शुक्रवार को पंडितवाड़ी से वसंत विहार की तरफ किसी काम से जा रहा था. वहीं ओवरटेक करते समय सामने से आ रहीं वाणिज्य कर विभाग की टाटा सूमो से टकरा गया. हादसे में स्कूटी सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया.
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को एंबुलेंस से नजदीकी अस्पताल ले गई. लेकिन अस्पताल में डॅाक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया.थाना बसंत विहार प्रभारी हेमंत खंडूरी ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कर मोर्चरी में रखा गया है. मामले में अग्रिम कार्रवाई की जारी है.साथ ही ड्राइवर को गिरफ्तार कर पुलिस ने वाहन को अपने कब्जे में ले लिया है.