ETV Bharat / state

हर की पैड़ी पर गंगा में छलांग लगाना युवक को पड़ा भारी, पत्थर पर सिर टकराने से मौत - सिर पत्थर पर लगने से युवक की मौत

हरिद्वार में हर की पैड़ी पर गंगा में छलांग लगाने के दौरान युवक की मौत हो गई. छलांग लगाते समय युवक का सिर पत्थर पर टकराने से युवक की मौत हो गई. लोगों ने युवक को अस्पताल पहुंचाया लेकिन तब तक युवक की मौत हो चुकी थी.

young man jumped in Ganges
गंगा में कूदा युवक
author img

By

Published : May 27, 2022, 9:48 AM IST

हरिद्वारः गंगा घाटों पर आए दिन कभी यात्रियों तो कभी स्थानीय लोगों की लापरवाही उनकी जान पर भारी पड़ती है. बावजूद इसके लोग संभलने का नाम नहीं ले रहे हैं. गुरुवार आधी रात हर की पैड़ी क्षेत्र में पुल से कूदना एक यात्री की जान पर भारी पड़ गया. पानी में पड़े पत्थर पर सिर लगने के कारण युवक घायल हो गया. अस्पताल ले जाते समय उसकी मौत हो गई. मृतक की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है.

हर की पैड़ी चौकी पुलिस को रात करीब 12 बजे सूचना मिली कि पुल से छलांग लगाकर गंगा में कूदे एक युवक के सिर पर गंभीर चोटें आई हैं. युवक को आस पास के लोगों ने तत्काल गंगा से बाहर निकाला. इसके बाद तत्काल मौके पर पहुंची पुलिस ने खून से लथपथ 30 वर्षीय युवक को जिला अस्पताल पहुंचाया. लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी. युवक ने अस्पताल पहुंचने से पहले ही दम तोड़ दिया था.
ये भी पढ़ेंः हरिद्वार में खाना बनाते समय गैस सिलेंडर लीक होने से महिला झुलसी, हायर सेंटर रेफर

हर की पैड़ी चौकी इंचार्ज मुकेश थलेड़ी ने बताया कि युवक की पहचान नहीं हो पाई है. युवक अकेला ही हर की पैड़ी पर नहाने पहुंचा था. जिस कारण उसकी अभी पहचान नहीं हो पाई है. युवक की शिनाख्त की जा रही है. शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. वहीं, डॉक्टर अताउर रहमान का कहना है कि युवक के सिर और छाती पर गहरी चोट थी.

हरिद्वारः गंगा घाटों पर आए दिन कभी यात्रियों तो कभी स्थानीय लोगों की लापरवाही उनकी जान पर भारी पड़ती है. बावजूद इसके लोग संभलने का नाम नहीं ले रहे हैं. गुरुवार आधी रात हर की पैड़ी क्षेत्र में पुल से कूदना एक यात्री की जान पर भारी पड़ गया. पानी में पड़े पत्थर पर सिर लगने के कारण युवक घायल हो गया. अस्पताल ले जाते समय उसकी मौत हो गई. मृतक की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है.

हर की पैड़ी चौकी पुलिस को रात करीब 12 बजे सूचना मिली कि पुल से छलांग लगाकर गंगा में कूदे एक युवक के सिर पर गंभीर चोटें आई हैं. युवक को आस पास के लोगों ने तत्काल गंगा से बाहर निकाला. इसके बाद तत्काल मौके पर पहुंची पुलिस ने खून से लथपथ 30 वर्षीय युवक को जिला अस्पताल पहुंचाया. लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी. युवक ने अस्पताल पहुंचने से पहले ही दम तोड़ दिया था.
ये भी पढ़ेंः हरिद्वार में खाना बनाते समय गैस सिलेंडर लीक होने से महिला झुलसी, हायर सेंटर रेफर

हर की पैड़ी चौकी इंचार्ज मुकेश थलेड़ी ने बताया कि युवक की पहचान नहीं हो पाई है. युवक अकेला ही हर की पैड़ी पर नहाने पहुंचा था. जिस कारण उसकी अभी पहचान नहीं हो पाई है. युवक की शिनाख्त की जा रही है. शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. वहीं, डॉक्टर अताउर रहमान का कहना है कि युवक के सिर और छाती पर गहरी चोट थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.