ETV Bharat / state

Road Accident in Kalsi: बाइक सवार युवक खाई में गिरा, मौत - कालसी में युवक की मौत

देहरादून जिले के कालसी थाना क्षेत्र में युवक सड़क हादसे का शिकार हो गया. बाइक के खाई में गिरने की वजह से युवक की मौके पर ही मौत हो गई.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Feb 13, 2023, 7:02 PM IST

विकासनगर: कालसी चकराता मोटर मार्ग पर सोमवार 13 फरवरी को बड़ा हादसा हो गया है. यहां बाइक सवार व्यक्ति खाई में गिर गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.

जानकारी के मुताबिक ये हादसा कालसी थाना क्षेत्र में हुआ. कालसी थाना के एसआई नीरज कठैत बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि चकराता मोटर मार्ग पर जजरेड पहाडी के पास बाइक सवार व्यक्ति गहरी खाई में गिर गया है. कालसी पुलिस ने इसकी सूचना एसडीआरएफ (राज्य आपदा प्रतिवादन बल) को दी. मामले की जानकारी मिलते ही एसडीआरएफ और कालसी थाने की पुलिस मौके पर पहुंची.
पढ़ें- Roorkee Road Accident: सड़क हादसे का शिकार हुए दंपति, 6 महीने के बच्चे के सिर से उठा मां का साया, पिता की हालत गंभीर

पुलिस ने बताया कि एसडीआरएफ की टीम ने नीचे खाई में उतरकर बाइक सवार व्यक्ति का रेस्क्यू किया है, लेकिन जब तक उसकी मौत हो चुकी थी. मृतक की शिनाख्त संतराम पुत्र शेर सिंह ग्राम रताड तहसील कालसी के रूप में हुई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस ने परिजनों को मामले की सूचना दे दी है.

इस घटना के बाद से ही मृतक के घर में कोहराम मचा हुआ है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. पुलिस ने बताया कि अभी तक हादसे का कारणों को पता नहीं चल पाया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है, उसी के बाद हादसे के सही कारणों का पता चल पाएगा.

विकासनगर: कालसी चकराता मोटर मार्ग पर सोमवार 13 फरवरी को बड़ा हादसा हो गया है. यहां बाइक सवार व्यक्ति खाई में गिर गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.

जानकारी के मुताबिक ये हादसा कालसी थाना क्षेत्र में हुआ. कालसी थाना के एसआई नीरज कठैत बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि चकराता मोटर मार्ग पर जजरेड पहाडी के पास बाइक सवार व्यक्ति गहरी खाई में गिर गया है. कालसी पुलिस ने इसकी सूचना एसडीआरएफ (राज्य आपदा प्रतिवादन बल) को दी. मामले की जानकारी मिलते ही एसडीआरएफ और कालसी थाने की पुलिस मौके पर पहुंची.
पढ़ें- Roorkee Road Accident: सड़क हादसे का शिकार हुए दंपति, 6 महीने के बच्चे के सिर से उठा मां का साया, पिता की हालत गंभीर

पुलिस ने बताया कि एसडीआरएफ की टीम ने नीचे खाई में उतरकर बाइक सवार व्यक्ति का रेस्क्यू किया है, लेकिन जब तक उसकी मौत हो चुकी थी. मृतक की शिनाख्त संतराम पुत्र शेर सिंह ग्राम रताड तहसील कालसी के रूप में हुई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस ने परिजनों को मामले की सूचना दे दी है.

इस घटना के बाद से ही मृतक के घर में कोहराम मचा हुआ है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. पुलिस ने बताया कि अभी तक हादसे का कारणों को पता नहीं चल पाया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है, उसी के बाद हादसे के सही कारणों का पता चल पाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.