ETV Bharat / state

मसूरी में युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, वजह का नहीं चला पता - मसूरी में होटल

मसूरी में होटल में ठहरे एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. हालांकि, इससे पहले पुलिस उसे अस्पताल ले गई थी, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. अभी मौत की वजह का पता नहीं चल पाया है. ऐसे में पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है.

Mussoorie youth Died
मसूरी में युवक की मौत
author img

By

Published : Aug 13, 2023, 6:33 PM IST

Updated : Aug 13, 2023, 7:19 PM IST

मसूरी में युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

मसूरीः देहरादून के एक युवक की मसूरी में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. बताया जा रहा है कि युवक कमल स्टेट स्थित एक होटल में ठहरा था, लेकिन सुबह के समय कमरा नहीं खुला. ऐसे में होटल स्टाफ ने मास्टर की से कमरा खोला तो युवक अंदर अचेत अवस्था में पड़ा हुआ था. जिसे देख उनके होश उड़ गए. आनन फानन में इसकी सूचना पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे अस्पताल पहुंचाया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

Mussoorie youth Died
मसूरी उप जिला अस्पताल में पुलिस की टीम

मसूरी कोतवाल शंकर सिंह बिष्ट के मुताबिक, देहरादून के राजपुर निवासी क्षितिज मल्होत्रा (उम्र 32 वर्ष) मसूरी आया था. जो शनिवार से एक होटल में ठहरा था, लेकिन आज वो अपने कमरे में अचेत अवस्था में मिला. जिसके बाद होटल प्रबंधक ने मसूरी पुलिस को घटना की सूचना दी.जिस पर थाना मसूरी से एसआई शोएब अली पुलिस फोर्स के साथ होटल पहुंचे और अचेत व्यवस्था में पडे़ युवक को एंबुलेंस के जरिए मसूरी उप जिला अस्पताल ले गए. जहां डॉक्टरों ने चेकअप के बाद उसे मृत घोषित कर दिया.
ये भी पढ़ेंः पतंजलि की फर्जी वेबसाइट बनाकर ठगी करने वाले आरोपी गिरफ्तार, खरीद चुके थे मकान और गाड़ी

वहीं, मौत की वजह जानने के लिए पंचनामा भरकर शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा. ऐसे में शव को लेकर पोस्टमार्टम के लिए कोरोनेशन अस्पताल देहरादून भेज दिया गया है. पुलिस का कहना है कि मृतक के परिजन को घटना की सूचना दे दी गई है. पुलिस हर एंगल से मौत के कारणों का पता लगाने की कोशिश कर रही है.

क्या बोले डॉक्टर? उधर, मसूरी उप जिला अस्पताल के डॉक्टर मीता श्रीवास्तव ने बताया कि युवक को मृत व्यवस्था में अस्पताल लाया गया था. डॉक्टरों ने सभी जांच करने के बाद युवक को मृत घोषित किया है. उनका ये भी कहना है कि मौत काफी पहले ही हो चुकी थी, ऐसा प्रतीत हो रहा है. उन्होंने कहा कि मौत के कारणों का पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता लग पाएगा.

मसूरी में युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

मसूरीः देहरादून के एक युवक की मसूरी में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. बताया जा रहा है कि युवक कमल स्टेट स्थित एक होटल में ठहरा था, लेकिन सुबह के समय कमरा नहीं खुला. ऐसे में होटल स्टाफ ने मास्टर की से कमरा खोला तो युवक अंदर अचेत अवस्था में पड़ा हुआ था. जिसे देख उनके होश उड़ गए. आनन फानन में इसकी सूचना पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे अस्पताल पहुंचाया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

Mussoorie youth Died
मसूरी उप जिला अस्पताल में पुलिस की टीम

मसूरी कोतवाल शंकर सिंह बिष्ट के मुताबिक, देहरादून के राजपुर निवासी क्षितिज मल्होत्रा (उम्र 32 वर्ष) मसूरी आया था. जो शनिवार से एक होटल में ठहरा था, लेकिन आज वो अपने कमरे में अचेत अवस्था में मिला. जिसके बाद होटल प्रबंधक ने मसूरी पुलिस को घटना की सूचना दी.जिस पर थाना मसूरी से एसआई शोएब अली पुलिस फोर्स के साथ होटल पहुंचे और अचेत व्यवस्था में पडे़ युवक को एंबुलेंस के जरिए मसूरी उप जिला अस्पताल ले गए. जहां डॉक्टरों ने चेकअप के बाद उसे मृत घोषित कर दिया.
ये भी पढ़ेंः पतंजलि की फर्जी वेबसाइट बनाकर ठगी करने वाले आरोपी गिरफ्तार, खरीद चुके थे मकान और गाड़ी

वहीं, मौत की वजह जानने के लिए पंचनामा भरकर शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा. ऐसे में शव को लेकर पोस्टमार्टम के लिए कोरोनेशन अस्पताल देहरादून भेज दिया गया है. पुलिस का कहना है कि मृतक के परिजन को घटना की सूचना दे दी गई है. पुलिस हर एंगल से मौत के कारणों का पता लगाने की कोशिश कर रही है.

क्या बोले डॉक्टर? उधर, मसूरी उप जिला अस्पताल के डॉक्टर मीता श्रीवास्तव ने बताया कि युवक को मृत व्यवस्था में अस्पताल लाया गया था. डॉक्टरों ने सभी जांच करने के बाद युवक को मृत घोषित किया है. उनका ये भी कहना है कि मौत काफी पहले ही हो चुकी थी, ऐसा प्रतीत हो रहा है. उन्होंने कहा कि मौत के कारणों का पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता लग पाएगा.

Last Updated : Aug 13, 2023, 7:19 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.