ऋषिकेशः बीती देर रात ऋषिकेश बदरीनाथ हाईवे पर नीर झरना के पास खाई में गिरने से एक युवक की जान चली गई. यह हादसा स्कूटी रपटने के बाद हुआ, जब युवक खुद को संभालने के लिए सड़क किनारे खड़ा हो गया. तभी उसे चक्कर आ गया और सीधे खाई में जा गिरा. जिससे उसकी मौत हो गई.
जानकारी के मुताबिक, राजस्थान निवासी पलाश अपने एक साथी के साथ सूर्य ग्रहण देखने नीर झरना के पहाड़ी पर गया था. वापस आते समय उनकी स्कूटी फिसल गई. जिस कारण स्कूटी पर सवार दोनों युवक सड़क किनारे गड्ढे में गिर गए. दोनों को हल्की चोटें आई थी, लेकिन खाई से निकलने के बाद पलाश को चक्कर आ गया. जिससे वो सड़क से नीचे गहरी खाई (Youth Died after fell into ditch) में जा गिरा.
वहीं, हादसे की सूचना के बाद एसडीआरएफ यानी राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (State Disaster Response Force) की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू अभियान शुरू किया. एसडीआरएफ की टीम को गहरी खाई और अंधेरा होने के कारण रेस्क्यू करने में काफी मशक्कत करनी पड़ी.
ये भी पढ़ेंः रुड़की में ई रिक्शा ने न्यायिक अधिकारी की कार में मारी टक्कर, लोगों ने चालक को जमकर पीटा
आखिरकार, एसडीआरएफ की रेस्क्यू टीम ने 200 मीटर गहरी खाई में उतरकर रस्सियों के सहारे युवक को बाहर निकाला और मुख्य मार्ग (Rishikesh Badrinath Highway) तक पहुंचाया. जहां से उसे एंबुलेंस के माध्यम से अस्पताल पहुंचाया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
राजस्थान का निवासी था पलाश: पलाश नाम का ये युवक मूल रूप से राजस्थान का रहने बताया (Rajasthan Youth Died in Rishikesh) जा रहा है. युवक का नाम पलाश जोशी पुत्र पूरन जोशी (उम्र- 25 वर्ष) था. पलाश राजस्थान के राजसमंद का निवासी था.
मुनि की रेती थाना प्रभारी निरीक्षक रितेश शाह ने बताया कि बदरीनाथ हाईवे पर स्थित नीर गड्डू की ओर से करीब 2 किलोमीटर आगे मंगलवार की शाम यह दुर्घटना हुई है. उन्होंने बताया कि 25 वर्षीय पलाश जोशी पुत्र पूरन जोशी निवासी राजस्थान अपने दोस्त ऋषि पुत्र राजेश निवासी एडिलेड ऑस्ट्रेलिया के साथ घूमने आया था. दोनों सूर्य ग्रहण देखने के बाद वाटरफॉल की पहाड़ी पर सूर्यास्त देखकर वापस लौट रहे थे. उसी दौरान इनकी स्कूटी फिसल गई. इस वजह से यह हादसा हुआ है. जब हादसा हुआ उस वक्त स्कूटी ऋषि चला रहा था.