ETV Bharat / state

डोईवाला में दो मंजिला मकान की छत से गिरा चमोली का युवक, दर्दनाक मौत - एसएसआई राज विक्रम सिंह

डोईवाला में चमोली के एक युवक की छत से गिरने से दर्दनाक मौत हो गई. युवक लालतपड़ स्थित एक फैक्ट्री में नौकरी करता था. फिलहाल, पुलिस हादसे की जांच कर रही है.

doiwala police
डोईवाला पुलिस
author img

By

Published : Jun 26, 2022, 1:13 PM IST

डोईवालाः देहरादून के डोईवाला कोतवाली क्षेत्र में बड़ा हादसा हुआ है. यहां काण्डरवाला में देर रात दो मंजिला मकान की छत से एक युवक गिर गया. जिससे युवक की दर्दनाक मौत हो गई. बताया जा रहा है कि युवक चमोली का रहने वाला था. फिलहाल, पुलिस शव का पंचनामा भरकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

जानकारी के मुताबिक, यह घटना डोईवाला कोतवाली के अंतर्गत भानियावाला काण्डरवाला की है. जहां शनिवार देर रात किराए के मकान में रह रहे 24 वर्षीय रविंदर सिंह बिष्ट पुत्र रघुवीर सिंह की दो मंजिला छत से गिरने से मौत हो गई. बताया जा रहा है कि देर रात करीब 3:30 बजे एक जोरदार आवाज आई तो घर में मौजूद लोगों की नींद टूटी और वो घर से बाहर निकले.

ये भी पढ़ेंः बदरीनाथ हाईवे बिरही में मलबा आने से बंद, सैकड़ों यात्री फंसे

वहीं, उन्होंने देखा तो युवक घर के बाहर पड़ा हुआ था. जिसकी सूचना उन्होंने तत्काल पुलिस को दी. पुलिस ने 108 की मदद से युवक को पहले सरकारी अस्पताल पहुंचाया फिर वहां से हिमालयन अस्पताल ले गई, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

काण्डरवाला के पूर्व ग्राम प्रधान नरेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि युवक चमोली जिले के ग्राम रोपा का रहने वाला था. जो लालतपड़ स्थित एक फैक्ट्री में नौकरी करता था. उन्होंने बताया कि अभी युवक के छत गिरने के कारणों का पता नहीं चल पाया है. हो सकता है कि नींद में होने पर युवक अचानक छत से गिर गया होगा.

वहीं, डोईवाला कोतवाली के एसएसआई राज विक्रम सिंह ने बताया कि युवक के सिर से काफी खून बह रहा था. अधिक खून बहने की वजह से युवक की मौत हो सकती है. परिजनों को भी सूचित कर दिया गया है. परिजनों के आने के बाद शव सौंप दिया जाएगा. पुलिस युवक के छत से गिरने के पीछे के कारणों का पता लगा रही है.

डोईवालाः देहरादून के डोईवाला कोतवाली क्षेत्र में बड़ा हादसा हुआ है. यहां काण्डरवाला में देर रात दो मंजिला मकान की छत से एक युवक गिर गया. जिससे युवक की दर्दनाक मौत हो गई. बताया जा रहा है कि युवक चमोली का रहने वाला था. फिलहाल, पुलिस शव का पंचनामा भरकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

जानकारी के मुताबिक, यह घटना डोईवाला कोतवाली के अंतर्गत भानियावाला काण्डरवाला की है. जहां शनिवार देर रात किराए के मकान में रह रहे 24 वर्षीय रविंदर सिंह बिष्ट पुत्र रघुवीर सिंह की दो मंजिला छत से गिरने से मौत हो गई. बताया जा रहा है कि देर रात करीब 3:30 बजे एक जोरदार आवाज आई तो घर में मौजूद लोगों की नींद टूटी और वो घर से बाहर निकले.

ये भी पढ़ेंः बदरीनाथ हाईवे बिरही में मलबा आने से बंद, सैकड़ों यात्री फंसे

वहीं, उन्होंने देखा तो युवक घर के बाहर पड़ा हुआ था. जिसकी सूचना उन्होंने तत्काल पुलिस को दी. पुलिस ने 108 की मदद से युवक को पहले सरकारी अस्पताल पहुंचाया फिर वहां से हिमालयन अस्पताल ले गई, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

काण्डरवाला के पूर्व ग्राम प्रधान नरेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि युवक चमोली जिले के ग्राम रोपा का रहने वाला था. जो लालतपड़ स्थित एक फैक्ट्री में नौकरी करता था. उन्होंने बताया कि अभी युवक के छत गिरने के कारणों का पता नहीं चल पाया है. हो सकता है कि नींद में होने पर युवक अचानक छत से गिर गया होगा.

वहीं, डोईवाला कोतवाली के एसएसआई राज विक्रम सिंह ने बताया कि युवक के सिर से काफी खून बह रहा था. अधिक खून बहने की वजह से युवक की मौत हो सकती है. परिजनों को भी सूचित कर दिया गया है. परिजनों के आने के बाद शव सौंप दिया जाएगा. पुलिस युवक के छत से गिरने के पीछे के कारणों का पता लगा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.