ETV Bharat / state

डेयरी में पड़ा मिला युवक का शव, दोस्त पर लगा हत्या का आरोप, पुलिस ने हिरासत में लिया - पुलिस ने अफजाल के दोस्त सुरेश को हिरासत में लिया

देहरादून में कारगी चौक के पास स्थित एक डेयरी में अफजाल नाम के युवक का शव मिला है. इस मामले में पुलिस ने अफजाल के दोस्त सुरेश को हिरासत में लिया है. बताया जा रहा है कि दोनों एक ही डेयरी में काम करते थे. बीती रात भी उन्होंने शराब पी थी. इसके बाद दोनों के बीच झगड़ा हुआ था. अब सुरेश पर अफजाल की हत्या का आरोप लगा है.

Kotwali Patel Nagar Dehradun
Etv Bharat
author img

By

Published : Apr 16, 2023, 4:48 PM IST

देहरादूनः पटेल नगर थाना क्षेत्र में कारगी चौक के पास स्थित एक डेयरी में एक युवक का शव मिला. परिजनों का आरोप है कि उसके साथी ने झगड़े के बाद उसकी हत्या की है. साथ ही मामले में पुलिस को तहरीर देते हुए कार्रवाई की मांग की है. अब पुलिस ने युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

जानकारी के अनुसार, देहरादून के मुस्लिम कॉलोनी निवासी 24 वर्षीय अफजाल के साथ डेयरी में सुरेश नाम का युवक काम करता था. शनिवार रात को दोनों ने शराब पी और किसी बात पर उनके बीच विवाद हो गया. आरोप है कि सुरेश ने तैश में आकर अफजाल की हत्या कर दी और शव को डेयरी के कमरे में फेंक दिया.
ये भी पढ़ेंः देहरादून में बेखौफ बदमाश, हथियारों के बल पर दिनदहाड़े घर में घुसकर की लूटपाट

आज सुबह जब डेयरी खोली गई तो अंदर कमरे में अफजाल का शव पड़ा हुआ था. स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही थाना पटेल नगर पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया. साथ ही अफजाल के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई के लिए भेज दिया.
ये भी पढ़ेंः हरिद्वार में पिता ने बेटे पर किया जानलेवा हमला, मां के साथ अभद्रता से जुड़ा मामला

वहीं, थाना पटेलनगर प्रभारी सूर्य भूषण नेगी ने बताया कि मृतक अफजाल के परिजनों ने सुरेश के खिलाफ तहरीर दी है. जिसके बाद डेयरी संचालक और सुरेश के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है. साथ ही सुरेश को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. घटना में जांच पड़ताल के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

देहरादूनः पटेल नगर थाना क्षेत्र में कारगी चौक के पास स्थित एक डेयरी में एक युवक का शव मिला. परिजनों का आरोप है कि उसके साथी ने झगड़े के बाद उसकी हत्या की है. साथ ही मामले में पुलिस को तहरीर देते हुए कार्रवाई की मांग की है. अब पुलिस ने युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

जानकारी के अनुसार, देहरादून के मुस्लिम कॉलोनी निवासी 24 वर्षीय अफजाल के साथ डेयरी में सुरेश नाम का युवक काम करता था. शनिवार रात को दोनों ने शराब पी और किसी बात पर उनके बीच विवाद हो गया. आरोप है कि सुरेश ने तैश में आकर अफजाल की हत्या कर दी और शव को डेयरी के कमरे में फेंक दिया.
ये भी पढ़ेंः देहरादून में बेखौफ बदमाश, हथियारों के बल पर दिनदहाड़े घर में घुसकर की लूटपाट

आज सुबह जब डेयरी खोली गई तो अंदर कमरे में अफजाल का शव पड़ा हुआ था. स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही थाना पटेल नगर पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया. साथ ही अफजाल के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई के लिए भेज दिया.
ये भी पढ़ेंः हरिद्वार में पिता ने बेटे पर किया जानलेवा हमला, मां के साथ अभद्रता से जुड़ा मामला

वहीं, थाना पटेलनगर प्रभारी सूर्य भूषण नेगी ने बताया कि मृतक अफजाल के परिजनों ने सुरेश के खिलाफ तहरीर दी है. जिसके बाद डेयरी संचालक और सुरेश के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है. साथ ही सुरेश को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. घटना में जांच पड़ताल के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.