देहरादून: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 में कांग्रेस प्रदेश में बढ़ती बेरोजगारी को बड़ा मुद्दा बनाने जा रही है. यहीं कारण है कि कांग्रेस ने अभी से धामी सरकार को बेरोजगारी पर घेरना शुरू कर दिया है. कल (27 अगस्त) यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ता मानसून सत्र के पांचवें दिन विधानसभा का घेराव करेंगे. यूथ कांग्रेस के इस प्रदर्शन में प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव समेत पार्टी के तमाम बड़े नेता शामिल होंगे.
यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सुमित्र भुल्लर ने विधानसभा घेराव का ऐलान करते हुए भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार देश की संपत्तियों को बेचने का काम कर रही है. उत्तराखंड का भी यहीं हाल है. प्रदेश में डबल इंजन फेल हो चुका है.
पढ़ें- कांग्रेस में कलह: कार्यकारी अध्यक्ष के सामने आपस में भिड़े कांग्रेसी, हुई तीखी नोकझोंक
भुल्लर ने कहा कि महंगाई चरम पर है और बेरोजगारी में प्रदेश समूचे देश में सबसे ऊंचे पायदान पर पहुंच गया है. यह देश और प्रदेश के लिए विषम परिस्थितियां हैं, लेकिन सरकार न तो इसे स्वीकार कर रही है और न ही इसका समाधान निकाल रही है. यह सरकार केवल जुमलेबाजी और झूठ पर टिकी हुई है. ऐसे में कल युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सत्ता को बदलने का आवाहन करते हुए विधानसभा घेराव करने का निर्णय लिया है, जिसमें पार्टी के तमाम बड़े नेता शामिल होंगे.
यूथ कांग्रेस के विधानसभा घेराव में कांग्रेस पार्टी के प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव भी शामिल होने, वो एक दिवसीय दौरे पर कल उत्तराखंड आ रहे हैं. प्रदेश प्रभारी सुबह 10:30 बजे जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचेंगे. जौलीग्रांट से सीधे ईसी रोड स्थित वेडिंग प्वाइंट पहुंचकर यूथ कांग्रेस के विधानसभा घेराव में भाग लेंगे. इसके अलावा कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह और यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी इस प्रदर्शन में शामिल होंगे.