देहरादून/कोटद्वार/हल्द्वानी/रुद्रपुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज 71वां जन्मदिन है और इस खास मौके पर बीजेपी सेवा से समर्पण अभियान चला रही है. तो वहीं, राजधानी देहरादून समेत प्रदेशभर में पीएम मोदी के जन्मदिन को यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बेरोजगारी दिवस मनाते हुए पकोड़े चले, और चाट व सब्जी की रेड़ी लगाकर सरकार से रोजगार दिए जाने की मांग की है.
देहरादून में कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय के बाहर कार्यकर्ताओं ने बेरोजगारी मेला लगाकर प्रधानमंत्री नीतियों का विरोध किया. इस दौरान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल और प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव ने भी पकौड़े तल कर बढ़ती बेरोजगारी का विरोध किया.
युवा कांग्रेस के पदाधिकारियों का कहना है कि जब से केंद्र में भाजपा सरकार आई है, तब से लगातार बेरोजगारी बढ़ती जा रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गलत नीतियों की वजह से आज देश और प्रदेश का बेरोजगार रोजगार की मांग को लेकर दर-दर भटक रहा है, लेकिन केंद्र और राज्य सरकार युवाओं को रोजगार देने में पूरी तरह से विफल साबित हुई है.
पढ़ें- पीएम मोदी के 71वें जन्मदिन पर राष्ट्रपति, शाह, राहुल समेत दिग्गजों ने दी शुभकामनाएं
वहीं, कोटद्वार में भी यूथ कांग्रेस ने झंडा चौक पर पकौड़े तलकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 71वें जन्मदिन को बेरोजगार दिवस के रूप में मानकर प्रधानमंत्री को बधाई दी. युवाओं ने भाजपा सरकार पर आरोप लगाया कि उन्होंने रोजगार देने की बात कही थी. प्रदेश में साढ़े चार साल का कार्यकाल समाप्त हो गया है लेकिन बेरोजगारों को रोजगार उपलब्ध नहीं कराया, जबकि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कहते हैं कि डिग्री वाले बेरोजगार युवा पकौड़े तलकर अपना रोजगार तलाशें.
यूथ कांग्रेस जिलाध्यक्ष अमित राज ने बताया कि यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार ने कहा था कि देश में बेरोजगार युवाओं को रोजगार देंगे. प्रदेश सरकार ने कहा था कि बेरोजगार युवाओं को रोजगार देंगे लेकिन प्रदेश में साढ़े 4 साल सरकार के कार्यकाल को हो गए हैं. रोजगार उपलब्ध नहीं करा पाए.
पढ़ें- कल से शुरू होगी हेमकुंड साहिब की यात्रा, प्रतिदिन 1000 श्रद्धालुओं को दर्शन की अनुमति
वहीं, रुद्रपुर में भई यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस को राष्ट्रीय बेरोजगार दिवस के रूप में मनाया. इस दौरान यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने पकौड़े तलकर प्रदर्शन किया. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने कहा कि जब से देश और प्रदेश में भाजपा की सरकार आयी है, तब से देश और प्रदेश में बेरोजगारी बढ़ी है. आलम ये है कि बेरोजगार दर-दर की ठोकर खा रहे हैं. आज पकौड़े तलना भी महंगा पड़ गया है.
कांग्रेस के प्रदेश सचिव किशोर कुमार ने बताया कि जिस सरकार ने युवाओं से वादा किया था कि सत्ता में आते ही बेरोजगारों को रोजगार दिया जाएगा. उनकी सरकार में आज सबसे अधिक बेरोजगार है. सरकार सिर्फ कोरे आश्वासन दे रही है. आज प्रधानमंत्री के जन्मदिवस के मौके पर यूथ कांग्रेस ने पकौड़े तलकर प्रदर्शन किया है.
उधर, हल्द्वानी में भी यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बुद्ध पार्क में पकौड़े तलकर प्रदर्शन किया. इस मौके पर यूथ कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष गुरप्रीत सिंह प्रिंस ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने युवाओं को रोजगार देने के लिए बड़े-बड़े दावे किए थे लेकिन वे पूरी तरह से फेल साबित हुए हैं. आज युवा बेरोजगार हो चुका है, युवाओं की नौकरियां खत्म हो रही हैं, लेकिन मोदी सरकार युवाओं को रोजगार देने में पूरी तरह से असफल साबित हुई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पढ़े-लिखे युवाओं को पकौड़ा तलना भी रोजगार बता रहे हैं. ऐसे में आज यूथ कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को बेरोजगारी दिवस के रूप में मनाया है.