देहरादून: नेपाल की संसद में नए नक्शे को पारित कर दिया गया है, जिसमें भारतीय क्षेत्र को शामिल किया गया है. इससे नाराज यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदेश मुख्यालय में तिरंगा मार्च निकालकर विरोध प्रदर्शन किया है.
इस दौरान यूथ कांग्रेस के जिलाध्यक्ष भूपेंद्र नेगी ने कहा कि नेपाल के लोगों के साथ भारत का हमेशा से ही रोटी-बेटी का नाता रहा है. मगर नेपाल द्वारा उत्तराखंड के हिस्से को अपने मैप में दिखाया जाना दुःखद है. उन्होंने कहा कि नेपाल से भारत का कोई द्वेष नहीं चाहता है, लेकिन भारत का स्वाभिमान सर्वोपरि है.
उन्होंने कहा कि अगर केंद्र सरकार भारत के स्वाभिमान की रक्षा नहीं कर सकती है, तो ऐसे में विदेश मंत्री को अपने पद पर बने रहने का कोई अधिकार नहीं है. जब पड़ोसी देशों की नजर हमारी सीमाओं में हैं, तो ऐसे में देश के रक्षामंत्री अपनी पार्टी के पक्ष में वर्चुअल रैलियां करके प्रचार कर रहे हैं. इसी को ध्यान में रखते हुए युवा कांग्रेस ने तिरंगा मार्च निकालकर अपना विरोध दर्ज कराया है.
पढ़ें- रातों-रात एक घर से गायब हुए 10 लोग, अजीब चर्चाओं के बीच ऐसा हुआ कि पुलिस के भी उड़े होश
बता दें, नेपाल की संसद में नए नक्शे को पारित किया गया है, जिसमें भारत के क्षेत्र को भी शामिल किया गया. भारत सरकार ने नेपाल के नए नक्शे को आधारहीन बताते हुए खारिज कर दिया है. वहीं, विपक्ष लगातार केंद्र सरकार की रक्षा और विदेश नीति पर सवालिया निशान खड़ा कर रही है. इसी क्रम में युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विरोध स्वरूप तिरंगा रैली निकालकर केंद्र और राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए अपना आक्रोश व्यक्त किया है.