ETV Bharat / state

पीएम मोदी के जन्मदिन पर कांग्रेसियों ने तले पकौड़े, बेरोजगारी को लेकर बोला हल्ला - मोहन भंडारी

National Unemployed Day देहरादून में यूथ कांग्रेस ने पीएम मोदी के जन्मदिन को 'राष्ट्रीय बेरोजगार दिवस' के रूप में मनाया. यूथ कांग्रेस ने कांग्रेस मुख्यालय के बाहर पकोड़े तले और बेरोजगार दिवस मनाया. कांग्रेस ने कहा मोदी सरकार युवाओं को रोजगार देने में विफल रही है.

congress
कांग्रेस
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Sep 17, 2023, 3:23 PM IST

Updated : Sep 17, 2023, 3:55 PM IST

कांग्रेस ने 'राष्ट्रीय बेरोजगार दिवस' के रूप में मनाया पीएम मोदी का जन्मदिन.

देहरादूनः देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपना 73वां जन्मदिवस मना रहे हैं. देशभर में भाजपा कार्यकर्ता पीएम मोदी के जन्मदिन को अलग-अलग तरीके से मना रहे हैं. देहरादून में सीएम धामी ने जन्मदिवस के अवसर पर 'स्वच्छता लीग मैराथन' का शुभारंभ किया. लेकिन कांग्रेस पीएम मोदी के जन्मदिवस को 'राष्ट्रीय बेरोजगार दिवस' के रूप में मना रही है.

रविवार को देहरादून में यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय के बाहर ठेली लगाकर पकोड़े तलते हुए मोदी सरकार को रोजगार देने में पूरी तरह से विफल बताया. यूथ कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष मोहन भंडारी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2014 के चुनाव में 2 करोड़ युवाओं को प्रतिवर्ष रोजगार देने का वादा किया था, लेकिन उन्होंने बेरोजगार युवाओं को रोजगार देने के नाम पर महज कुठाराघात किया है.
ये भी पढ़ेंः पीएम मोदी के जन्मदिन पर सीएम धामी ने 'स्वच्छता लीग मैराथन' को दिखाई हरी झंडी, गिनाई उपलब्धियां

उन्होंने कहा कि बेरोजगारों को रोजगार देने की जगह पकोड़े तलकर स्वरोजगार अपनाने की सलाह दी गई. उन्होंने सवाल उठाया कि जिन युवाओं ने अथक प्रयासों के बाद जो डिग्रियां हासिल की हैं, उनके लिए पकोड़े तलना ही क्या रोजगार रह जाता है? उन्होंने कहा कि आज देश और प्रदेश में बेरोजगारी चरम पर है. लेकिन केंद्र और राज्य की भाजपा सरकार युवाओं को रोजगार देने में पूरी तरह से विफल साबित हो रही है. उन्होंने कहा कि नौजवानों को रोजगार देने की बजाय सरकार बेरोजगार करने में तुली हुई है. बढ़ती बेरोजगारी पर नियंत्रण लगाने में मोदी सरकार असफल साबित हुई है.

कांग्रेस ने 'राष्ट्रीय बेरोजगार दिवस' के रूप में मनाया पीएम मोदी का जन्मदिन.

देहरादूनः देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपना 73वां जन्मदिवस मना रहे हैं. देशभर में भाजपा कार्यकर्ता पीएम मोदी के जन्मदिन को अलग-अलग तरीके से मना रहे हैं. देहरादून में सीएम धामी ने जन्मदिवस के अवसर पर 'स्वच्छता लीग मैराथन' का शुभारंभ किया. लेकिन कांग्रेस पीएम मोदी के जन्मदिवस को 'राष्ट्रीय बेरोजगार दिवस' के रूप में मना रही है.

रविवार को देहरादून में यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय के बाहर ठेली लगाकर पकोड़े तलते हुए मोदी सरकार को रोजगार देने में पूरी तरह से विफल बताया. यूथ कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष मोहन भंडारी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2014 के चुनाव में 2 करोड़ युवाओं को प्रतिवर्ष रोजगार देने का वादा किया था, लेकिन उन्होंने बेरोजगार युवाओं को रोजगार देने के नाम पर महज कुठाराघात किया है.
ये भी पढ़ेंः पीएम मोदी के जन्मदिन पर सीएम धामी ने 'स्वच्छता लीग मैराथन' को दिखाई हरी झंडी, गिनाई उपलब्धियां

उन्होंने कहा कि बेरोजगारों को रोजगार देने की जगह पकोड़े तलकर स्वरोजगार अपनाने की सलाह दी गई. उन्होंने सवाल उठाया कि जिन युवाओं ने अथक प्रयासों के बाद जो डिग्रियां हासिल की हैं, उनके लिए पकोड़े तलना ही क्या रोजगार रह जाता है? उन्होंने कहा कि आज देश और प्रदेश में बेरोजगारी चरम पर है. लेकिन केंद्र और राज्य की भाजपा सरकार युवाओं को रोजगार देने में पूरी तरह से विफल साबित हो रही है. उन्होंने कहा कि नौजवानों को रोजगार देने की बजाय सरकार बेरोजगार करने में तुली हुई है. बढ़ती बेरोजगारी पर नियंत्रण लगाने में मोदी सरकार असफल साबित हुई है.

Last Updated : Sep 17, 2023, 3:55 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.