ETV Bharat / state

'बच्चों की पढ़ाई अच्छे से कराना', पत्नी को बोल युवक ने नहर में लगाई छलांग

सहारनपुर जिले के एक व्यक्ति ने विकासनगर कोतवाली क्षेत्र में नहर में कूदकर आत्हमत्या कर ली. पुलिस को अभीतक उसकी बॉडी नहीं मिली है, न ही आत्महत्या की वजहों का पता चला है. हालांकि मरने से पहले युवक ने अपनी पत्नी को कहा कि बच्चों की पढ़ाई अच्छे से कराना.

dakpathar
dakpathar
author img

By

Published : Jun 1, 2022, 10:41 PM IST

विकासनगर: देहरादून जिले के विकासनगर कोतवाली क्षेत्र में बुधवार को एक व्यक्ति ने डाकपत्थर शक्ति नहर में कूदकर आत्महत्या कर ली. हालांकि अभीतक नहर में कूदने वाले व्यक्ति का शव नहीं मिला है. कुछ बच्चों ने व्यक्ति को नहर में छलांग लगाते हुए देखा था. नहर में छलांग लगाने से पहले व्यक्ति ने अपना पर्स और मोबाइल किनारे पर ही रख दिया है.

जानकारी के मुताबिक मामला बुधवार दोपहर का है. नहर किनारे खेल रहे कुछ बच्चों की नजर एक व्यक्ति पर पड़ी. उन्होंने देखा कि एक वय्क्ति ने पर्स और मोबाइल किनारे पर रखकर नहर में छलांग लगी दी. बच्चों ने इसकी सूचना आसपास के लोगों की दी. लोगों ने तत्काल पूरी जानकारी पुलिस को दी.
पढ़ें- सहसपुर में दो नशा तस्कर अरेस्ट, लाखों का गांजा और चरस बरामद

मामले की जानकारी मिलते ही डाकपत्थर चौकी प्रभारी अर्जुन सिंह मयफोर्स पहुंचे और व्यक्ति की तलाश में सर्च ऑपरेशन चलाया है. लेकिन देर तक शाम भी उसका कोई सुराग नहीं लगा. डाकपत्थर चौकी प्रभारी अर्जुन सिंह ने बताया कि पर्स चेक किया तो एक आधार कार्ड मिला है. जिसमें उसका नाम विक्रम पुत्र राज सिंह निवासी कलरी सरसावा सहारनपुर उत्तर प्रदेश लिखा हुआ था.

इसके बाद पुलिस ने उसके परिजनों से संपर्क किया तो पता चला कि सुबह ही विक्रम ने घर से निकाला था और पत्नी को कहा था कि बच्चों की पढ़ाई लिखाई अच्छे से कराना. बुधवार शाम को अंधेरा होने के कारण सर्च ऑपरेशन बंद कर दिया गया था. गुरुवार सुबह को फिर से सर्च ऑपरेशन शुरू किया जाएगा.

विकासनगर: देहरादून जिले के विकासनगर कोतवाली क्षेत्र में बुधवार को एक व्यक्ति ने डाकपत्थर शक्ति नहर में कूदकर आत्महत्या कर ली. हालांकि अभीतक नहर में कूदने वाले व्यक्ति का शव नहीं मिला है. कुछ बच्चों ने व्यक्ति को नहर में छलांग लगाते हुए देखा था. नहर में छलांग लगाने से पहले व्यक्ति ने अपना पर्स और मोबाइल किनारे पर ही रख दिया है.

जानकारी के मुताबिक मामला बुधवार दोपहर का है. नहर किनारे खेल रहे कुछ बच्चों की नजर एक व्यक्ति पर पड़ी. उन्होंने देखा कि एक वय्क्ति ने पर्स और मोबाइल किनारे पर रखकर नहर में छलांग लगी दी. बच्चों ने इसकी सूचना आसपास के लोगों की दी. लोगों ने तत्काल पूरी जानकारी पुलिस को दी.
पढ़ें- सहसपुर में दो नशा तस्कर अरेस्ट, लाखों का गांजा और चरस बरामद

मामले की जानकारी मिलते ही डाकपत्थर चौकी प्रभारी अर्जुन सिंह मयफोर्स पहुंचे और व्यक्ति की तलाश में सर्च ऑपरेशन चलाया है. लेकिन देर तक शाम भी उसका कोई सुराग नहीं लगा. डाकपत्थर चौकी प्रभारी अर्जुन सिंह ने बताया कि पर्स चेक किया तो एक आधार कार्ड मिला है. जिसमें उसका नाम विक्रम पुत्र राज सिंह निवासी कलरी सरसावा सहारनपुर उत्तर प्रदेश लिखा हुआ था.

इसके बाद पुलिस ने उसके परिजनों से संपर्क किया तो पता चला कि सुबह ही विक्रम ने घर से निकाला था और पत्नी को कहा था कि बच्चों की पढ़ाई लिखाई अच्छे से कराना. बुधवार शाम को अंधेरा होने के कारण सर्च ऑपरेशन बंद कर दिया गया था. गुरुवार सुबह को फिर से सर्च ऑपरेशन शुरू किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.