देहरादून: उत्तराखंड सचिवालय में उस समय हड़कंप मच गया, जब एक युवक सचिवालय में फर्जी आईडी के साथ घुसने की कोशिश करने लगा. संदेह होने पर सचिवालय सुरक्षाकर्मियों ने उसे धर दबोचा. जिसके बाद युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया. उसे कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेजा गया है.
दरअसल, राशिद नाम का युवक देहरादून सचिवालय में घुसने की कोशिश कर रहा था. इस दौरान सचिवालय में मौजूद सुरक्षाकर्मियों को उस पर संदेह हुआ. जिसके बाद उन्होंने राशिद द्वारा दिखाई जा रही आईडी को गहनता से जांच की. जांच में पता चला कि यह संदिग्ध युवक जिस आईडी को दिखा रहा था वह फर्जी है. जिसके बाद फौरन सचिवालय सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों ने उसे दबोच लिया.
पढे़ं- UKSSSC पेपर लीक मामले में चर्चित हाकम सिंह हिमाचल बॉर्डर पर किया गया इंटरसेप्ट, STF टीम रवाना
आरोपी राशिद मूल रूप से रुड़की का रहने वाला बताया जा रहा है. उसके पास तकनीकी सहायक का एक आईडी कार्ड भी मिला है. मामले की जानकारी पुलिस को दी गई है. पुलिस ने मामले में कोतवाली में मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस की तरफ से मुकदमा दर्ज कर आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया. जहां से उसे जेल भेज दिया गया है. खास बात यह है कि जब पुलिस ने इसे हिरासत में लिया तो पूछताछ के दौरान लगातार राशिद अपने बयान बदलता हुआ दिखाई दिया.