ऋषिकेश: तपोवन क्षेत्र के एक होटल में एक विदेशी महिला के साथ अभद्रता करने वाले युवक को मुनि की रेती पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. दरअसल, युवक और महिला दोनों एक ही होटल में ठहरे हुए थे, जहां युवक ने विदेशी महिला के साथ अभद्रता की. इसके साथ ही पुलिस ने होटल मालिक के खिलाफ भी कार्रवाई की है.
बता दें कि, तपोवन स्थित स्विस कॉटेज होटल में एक यूरोपीय महिला होटल में ठहरी हुई थी. उसी होटल में ठहरे एक युवक ने उसके साथ दोस्ती का बहाना कर छेड़छाड़ करना शूरू कर दिया.
इस दौरान होटल में कोरोना पॉजिटिव महिला के मामले में जानकारी जुटाने पहुंचे प्रभारी निरीक्षक से विदेशी महिला ने युवक की शिकायत की. महिला की शिकायत पर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए युवक के विरुद्ध आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया.
पढ़ें- कांग्रेस का 'पर्चा' अभियान, बढ़ती कीमतों पर सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा
वहीं पुलिस के मुताबिक युवक का नाम सरफराज (25) है, जो रामपुर मनिहारान सहारनपुर का रहने वाला है. इस दौरान पुलिस ने पाया कि युवक अक्सर इस होटल में आता रहता है. जिस कारण पुलिस द्वारा होटल का रजिस्टर अपने कब्जे में ले लिया है.