देहरादून: जो कभी सावधान इंडिया टीवी सीरियल में इंस्पेक्टर बनकर लोगों को अपराध से बचने की सीख देता था. आज वही अपराध करते हुए देहरादून पुलिस के हत्थे चढ़ गया. आरोपी का नाम आकाश शर्मा है, जो देहरादून का रहने वाला है. आकाश सावधान इंडिया समेत कई टीवी सिरियल में काम कर चुका है.
क्लेमेंट टाउन थाना पुलिस ने लूट की फर्जी सूचना देने के आरोप में आकाश को गिरफ्तार किया है. जानकारी के मुताबिक सोमवार को आकाश ने क्लेमेंट टाउन थाने में शिकायत दर्ज कराई थी. आकाश ने पुलिस को बताया था कि वो एसबीआई की टर्नर रोड ब्रांच से 45 हजार रुपए लेकर जैसे ही बाहर निकला, उसी दौरान बाइक सवार दो बमदाशों ने उससे रुपए छीन लिए. दोनों बदमाश हेलमेट लगाए हुए थे. जब आकाश ने इसका विरोध किया तो बाइक पर पीछे बैठे बदमाश ने उस पर किसी चीच से हमला कर दिया. जिसके कारण उसके हाथ और पैर में चोट लग गई थी.
पढ़ें- 150 से ज्यादा लोगों को 1.75 करोड़ रुपए का चुना लगा चुका है ये बैंक कर्मी, किया सरेंडर
आकाश शर्मा की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया. इसके बाद पुलिस आकाश को घटनास्थल पर लेकर गई तो वो घटनास्थल के बारे में सही से जानकारी नहीं दे पाया. जिसके बाद पुलिस को आकाश पर शक हुआ और उन्होंने आसपास के सीसीटीवी फुटेज चेक किए तो सच्चाई कुछ और ही निकली.
सीसीटीवी कैमरे में घटना स्थल पर न तो आकाश आता हुआ दिखाई दे रहा और न ही मोटरसाइकिल पर हेलमेट पहने हुए कोई बदमाश. आसपास के स्थानीय लोगों से भी जब जानकारी की गई तो पता चला कि इस प्रकार की कोई घटना नहीं हुई. इसके बाद पुलिस ने आकाश शर्मा की कार की तलाशी ली गई तो डिग्गी में स्टैपनी टायर के नीचे 45000 रुपए बरामद हुए. पुलिस ने सिर्फ दो घंटे में इस पूरे मामले का खुलासा कर दिया.
थाना क्लेमेंट टाउन प्रभारी नरोत्तम सिंह बिष्ट ने बताया कि आरोपी आकाश के ऊपर काफी कर्जा हो गया था. आकाश ने पहले कई बार सावधान इंडिया समेत कई टीवी सिरियल में काम किया है. आकाश सावधान इंडिया में कई बार पुलिस इंस्पेक्टर बना है. वहीं से उसे इस तरह की घटना करने का आइडिया आया था. आकाश पिछले तीन-चार साल से कोई भी काम नहीं कर पा रहा था और शराब पीने की लत भी लग गई थी.