विकासनगरः सहसपुर थाना पुलिस ने एक युवक को चरस के साथ गिरफ्तार किया है. जिसके पास सौ ग्राम से ज्यादा चरस बरामद हुआ है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया है. साथ ही आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
बता दें कि देहरादून पुलिस नशे के खिलाफ अभियान चलाए हुए हैं. सहसपुर में भी अवैध मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम के लिए थाना सहसपुर थानाध्यक्ष की ओर से एक टीम का गठन किया है. जो विभिन्न जगहों पर जाकर चेकिंग अभियान चला रही है. इसी कड़ी में पुलिस की टीम ने सभावाला क्षेत्र से चेकिंग अभियान चला रही थी. तभी एक युवक संदिग्ध अवस्था में नजर आया. जिसके बाद उससे पूछताछ की गई.
ये भी पढ़ेंः कर्ज चुकाने के लिए कातिल बना मिस्त्री, पुलिसकर्मी की पत्नी की हत्या कर लूटा सामान, गिरफ्तार
वहीं, पुलिस की पूछताछ करने पर युवक के पसीने छूटने लगे. जिस पर पुलिस का शक गहरा गया और युवक की तलाशी ली. तलाशी लेने पर युवक के पास 112.50 ग्राम चरस बरामद किया गया. जिसके बाद पुलिस की टीम ने तत्काल उसे गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस की मानें तो आरोपी का नाम अवनीश है. जो उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले के मिर्जापुर का रहने वाला है.