देहरादून: देहरादून-हरिद्वार रोड के रायवाला थाना स्थित मोतीचूर फ्लाईओवर के नीचे एक युवती का अधजला शव बरामद हुआ है. रायवाला पुलिस मामले की तहकीकात में जुट गई है. अभी तक युवती की पहचान नहीं हो पाई है. पुलिस के मुताबिक, युवती ने नीले रंग के कपड़े पहने हुए है. जबकि काले रंग का प्लाजो पहना हुआ है. युवती के शरीर ऊपरी हिस्सा जला हुआ है. महिला का रंग गोरा है, कद लगभग 5 फीट है और दाहिने हाथ पर 'मां' नाम का टैटू बना हुआ है. युवती के हाथों में चूड़ियां हैं, अनुमान लगाया जा रहा है कि वह शादीशुदा है. पुलिस ने मुताबिक, महिला की उम्र करीबन 20 साल है.
पुलिस ने शव को पंचनामा कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. प्रथम दृष्टया इसे रंजिशन हत्या का मामला मानकर पुलिस जांच कर रही है और महिला की पहचान में जुट गई है. पुलिस मान रही है कि संभवतः युवती को फ्लाईओवर के नीचे हरिपुरकलां गांव को जाने वाले रास्ते पर जलाया गया है. दरअसल, यह क्षेत्र राजाजी टाइगर रिजर्व के अंतर्गत आता है. हरिपुरकलां गांव को जाने वाला यह मार्ग जंगल से होकर जाता है. जंगली जानवरों के खतरे की वजह से इस मार्ग पर रात को आवाजाही नहीं होती, पुलिस मान रही है कि इसी बात का फायदा उठाकर युवती को यहां पर जलाया गया होगा.
पढे़ं- एक महीने में हुए थे दो ट्रांसफर, पुलिसकर्मी ने बैरक में लगा ली फांसी
क्या कहती है पुलिस: घटना देर रात की प्रतीत होती है. इस संबंध में रायवाला थानाध्यक्ष अमरजीत सिंह रावत ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है. फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया गया है. इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए एम्स ऋषिकेश भेजा गया है. उन्होंने बताया कि युवती कम उम्र की प्रतीत हो रही है. ऐसा लग रहा है कि उसे कहीं बाहर से लाकर यहां जलाया गया है. आसपास या मौके पर युवती की पहचान संबंधी कोई सबूत नहीं मिले हैं. आसपास के एरिया में लगे सीसीटीवी फुटेज व क्षेत्र में इस्तेमाल हुए फोन काल का ब्यौरा जुटाया जा रहा है.
बता दें, देहरादून-हरिद्वार राष्ट्रीय राजमार्ग पर जहां यह शव मिला है वो फ्लाईओवर उत्तराखंड का सबसे बड़ा फ्लाईओवर है. आसपास घने जंगलों के साथ रेलवे ट्रैक भी नजदीक से गुजर रहा है. यहां से कुछ दूरी पर ही आबादी वाला क्षेत्र भी है.