देहरादून: रायपुर के क्वारंटाइन सेंटर में एक युवक की आत्महत्या करने की सूचना के बाद पुलिस-प्रशासन के हाथ पांव फूल गए. बताया जा रहा है कि देर रात गुल्लरघाटी क्वारंटाइन सेंटर में एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया. वहीं, जब सुबह क्वारंटाइन सेंटर में रहे अन्य लोगों को इस घटना का पता चला तो उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंची.
पुलिस द्वारा मृतक के परिजनों को सूचित किया गया साथ ही शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. पुलिस ने मामसे में जांच पड़ताल शुरू कर दी है. 19 वर्षीय युवक हरिद्वार का रहने वाला है. 5 जून को मध्य प्रदेश के जबलपुर से युवक लौटा था. जिसे जिला प्रशासन द्वारा गुल्लरघाटी क्वारंटीन सेंटर में भेज दिया गया था. आज सुबह जब युवक के कमरे का दरवाजा नहीं खुला तो क्वारंटाइन सेंटर में रह रहे लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी.
ये भी पढ़े: दोपहिया वाहनों की आपस में भिड़ंत, एक की मौत
सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर जाकर देखा तो युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. पुलिस घटना स्थल की जांच करने में जुट गई और शव का पंचायतनामा भर कर पोस्टमार्ट के लिए भेज दिया. थाना रायपुर प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि युवक ने देर रात फांसी लगाकर आत्महत्या की है. पुलिस द्वारा आत्महत्या के कारणों की जांच की जा रही है. साथ ही मृतक के परिजनों को सूचना कर दी गई है.