देहरादून: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पिता आनंद सिंह बिष्ट का लंबी बीमारी के बाद दिल्ली एम्स में निधन हो गया, जिस पर उन्होंने संवेदना प्रकट करते हुए अपनी मां के लिए एक चिट्ठी लिखी है, जिसमें लिखा है कि उनके कंधों पर प्रदेश की 23 करोड़ जनता की जिम्मेदारी है, जिस कारण वो पिता के अंतिम संस्कार में शामिल नहीं हो पाएंगे.
योगी आदित्यनाथ में खत में लिखा है कि पिता के अंतिम क्षणों में उनके दर्शन की हार्दिक इच्छा थी, लेकिन कोरोना वायरय की इस महामारी और प्रदेश के लोगों के साथ है और जिम्मेदारी के कारण वो अंतिम संस्कार में शामिल नहीं हो पाएंगे. पत्र के माध्यम से उन्होंने अंतिम संस्कार के दौरान लॉकडाउन का पालन करने की भी अपील की है और अंतिम संस्कार में कम से कम लोगों के शामिल होने के लिए कहा है.
पढ़ें- बदरी-केदार धाम के इतिहास में पहली बार 15 दिन लेट खुलेंगे कपाट, जानें बड़ी वजह
बता दें, योगी आदित्यनाथ बचपन में ही अपना परिवार छोड़कर गोरखपुर महंत अवेद्यनाथ के पास चले आए थे. कुछ समय बाद योगी आदित्यनाथ ने महंत के रूप में अवेद्यनाथ की जगह ली.