देहरादून: कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय देहरादून में यशपाल आर्य के पार्टी ज्वाइन करने पर स्वागत कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. कार्यक्रम में यशपाल आर्य ने पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. इस दौरान वे भावुक हो गए थे. उन्होंने कहा कि वे बीजेपी में असहज महसूस कर रहे थे.
उन्होंने कहा कि मेरी कोई हैसियत नहीं है और मेरी कोई बिसात नहीं है, लेकिन राजनीतिक जीवन में इतनी ऊंचाइयों पर ले जाने का श्रेय कांग्रेस के नेतृत्व और नेताओं को जाता है. आज मैं मंच से बोल रहा हूं, इस कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय से मैंने ही नहीं हमारे नेताओं ने कई लड़ाई लड़ी हैं और आज 2022 की लड़ाई भी इसी कांग्रेस के प्रदेश मुख्यालय से लड़ी जाएगी.
पढ़ें- उत्तरकाशी: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पहुंचे नौगांव, मंडी का करेंगे शिलान्यास
यशपाल आर्य ने कहा कि उनका 40 साल का राजनीतिक जीवन है. निजी कारणों से बीजेपी में शामिल हुए थे, लेकिन बीजेपी के विचार, उनकी रीति-नीति और उनके काम करने के तरीके को वे कभी स्वीकार नहीं कर पाए. वे कभी बीजेपी में रहते हुए तालमेल नहीं बैठा पाए.
यशपाल आर्य ने कहा कि उनका शरीर जरूर बीजेपी में था, लेकिन उनकी आत्मा कांग्रेस में ही थी. आज वे फिर से अपने परिवार के बीच में हैं. उन्हें सुखद अनुभूति हो रही है. यशपाल आर्य ने कहा कि वे एक निष्ठावान कार्यकर्ता के रूप में कांग्रेस के लिए काम करेंगे. उनकी पूरी कोशिश होगी कि कांग्रेस की वापसी हो. यशपाल आर्य ने कहा कि प्रदेश की जनता को कांग्रेस से बड़ी उम्मीदें हैं. प्रदेश की जनता कांग्रेस का इंतजार कर रही है. अगर कहीं पर लोकतंत्र है तो कांग्रेस के अंदर है.
पढ़ें- दिल्ली में उत्तराखंड BJP के बड़े नेताओं की अहम बैठक, चुनाव और PM मोदी के दौरे पर होगी चर्चा