ETV Bharat / state

उत्तराखंड: यमुनोत्री व गंगोत्री हाईवे पर यातायात सुचारू, 108 छोटे-बड़े सड़क मार्ग बंद - yamunotri highway remains closed

उत्तरकाशी-गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग को बड़ेथी के पास 15 सितंबर से 22 सितंबर तक सुरंग निर्माण के कारण पूरी तरह बंद रखा गया है. ऐसे में अब मानेरा बाईपास होते हुए लोग आवाजाही कर सकते हैं.

gangotri highway open to traffic
gangotri highway open to traffic
author img

By

Published : Sep 14, 2021, 9:23 AM IST

Updated : Sep 14, 2021, 1:21 PM IST

देहरादून: प्रदेश में इनदिनों बारिश कहर बरपा रही है. जिससे पहाड़ी इलाकों में भूस्खलन की घटनाएं बढ़ गई है. भारी बारिश के कारण हाईवे भी बाधित हो रहे हैं. आपदा कंट्रोल रूप से मिली जानकारी के मुताबिक, उत्तरकाशी में गंगोत्री हाईवे सुक्की टॉप के पास पत्थर और मलबा आने के कारण बंद हो गया था. जिसे अब बीआरओ की टीम ने आवाजाही के लिए सुचारू कर दिया है. वहीं, यमुनोत्री हाईवे पालीगाड़ के समीप बंद था, जिसे एनएच के कर्मचारियों द्वारा खोल दिया गया है. वहीं, अभी प्रदेश में कुल 108 छोटी बड़ी सड़कें बंद है.

बता दें कि पिछले कई दिनों से प्रदेश में लगातार हो रही बारिश के बाद अब थोड़ा मौसम खुला है. बारिश ने कई मार्गों को क्षतिग्रस्त भी किया है. जानकारी के मुताबिक, 14 सितंबर को प्रदेश में 108 छोटे बड़े सड़क मार्ग बंद हैं. जिन्हें खोलने की कार्रवाई लगातार जारी है. वहीं, उत्तरकाशी-गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग को बड़ेथी के पास 15 सितंबर से 22 सितंबर तक सुरंग निर्माण के कारण पूरी तरह बंद रखा गया है. ऐसे में अब मानेरा बाईपास होते हुए लोग आवाजाही कर सकते हैं.

जिला बार सड़कों की स्थिति : उत्तरकाशी जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग 123 हरबर्टपुर बड़कोट जूडो के पास पुलिया टूटने के कारण बंद है. वहीं, इसके अलावा जिले 06 ग्रामीण मोटर मार्ग भी अवरुद्ध है, जिन्हें खोलने की कार्रवाई की जा रही है. जनपद उत्तरकाशी में आज भी बादल छाए हुए हैं.

वहीं, जनपद मुख्यालय जोशीमठ, तहसील डुंडा, चिन्यालीसौड़, बड़कोट, मोरी और पुरोल में हल्की-हल्की बारिश हो रही है. जिससे तापमान में भी गिरावट महसूस की गई है. वहीं, सुक्की टॉप के पास गंगोत्री हाईवे पर पहाड़ी से रुक-रुककर मलबा गिर रहा था. जिससे आवाजाही बाधित हो गई थी. ऐसे में बीआरओ की टीम ने हाईवे से मलबा हटाकर यहां यातायात सुचारू कर दिया है.

जनपद उत्तरकाशी में आज भी बादल छाए हुए हैं. वहीं, जनपद मुख्यालय जोशीमठ, तहसील डुंडा, चिन्यालीसौड़, बड़कोट, मोरी और पुरोल में हल्की-हल्की बारिश हो रही है. जिससे तापमान में भी गिरावट महसूस की गई है. वहीं, सुक्की टॉप के पास गंगोत्री हाईवे पर पहाड़ी से रुक-रुककर मलबा गिर रहा था. जिससे आवाजाही बाधित हो गई थी. ऐसे में बीआरओ की टीम ने हाईवे से मलबा हटाकर यहां यातायात सुचारू कर दिया है.

वहीं, यमुनोत्री हाईवे की बात करें तो यहां पाली गाड़ के पास भूस्खलन होने से मार्ग पर आवाजाही बाधित हो गई थी. सूचना पाकर एनएच के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और सड़क से मलबा हटाने के कार्य में जुट गए. जिसके बाद कर्मचारियों ने इस मार्ग पर यातायात सुचारू कर दिया है.

देहरादून जिले की बात करें राष्ट्रीय राजमार्ग 707A मलबा आने की वजह से बंद है. इसके अलावा जिले में 03 राज्य मार्ग और 10 ग्रामीण मार्ग यातायात के लिए अवरुद्ध हैं. जिन्हें खोलने की कार्रवाई चल रही है. वहीं, चमोली जिले में ऋषिकेश बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग NH 58 पागल नाला और टंगड़ी के पास मलबा आने के कारण अवरुद्ध है. वहीं, इसके अलावा जिले में 29 ग्रामीण मोटर मार्ग भी यातायात के लिए अवरुद्ध है. जिन्हें खोलने की कार्रवाई की जा रही है.

रुद्रप्रयाग जिले में सभी राजमार्ग और ग्रामीण सड़कें खुली हुई है. पौड़ी जिले में 02 मुख्य जिला मार्ग और 22 ग्रामीण मार्ग बंद है, जिन्हें खोलने की कार्यवाही चल रही है. टिहरी जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग एनएच 94 बेमर के पास मलबा आने की वजह से बंद है, तो वहीं इसके अलावा जिले में 01 राज्य मार्ग और 09 ग्रामीण मोटर मार्ग बंद हैं. जिन्हें खोलने की कार्रवाई की जा रही है.

पढ़ें- अनुकृति गुसाईं के आरोपों पर बोले लैंसडाउन MLA, कहा- लोकतंत्र है कोई कुछ भी कह सकता है

वहीं, बागेश्वर जिले में 05 ग्रामीण मोटर मार्ग यातायात के लिए अवरुद्ध है. जिन्हें खोलने की कार्रवाई की जा रही है. नैनीताल जिले में 02 राज्य मार्ग 02 ग्रामीण मोटर मार्ग यातायात के लिए अवरुद्ध है. जिन्हें खोलने की कार्रवाई की जा रही है. अल्मोड़ा जिले में 02 ग्रामीण मोटर मार्ग बंद है जिन्हें खोलने की कार्यवाही चल रही है. उधम सिंह नगर के अंतर्गत कोई भी ग्रामीण मोटर मार्ग बंद नही हैं. चंपावत जिले में सभी अवरुद्ध मार्ग खोल दिए गए हैं. पिथौरागढ़ जिले में 04 बॉर्डर रोड़ ओर 06 ग्रामीण मोटर मार्ग बंद है.

प्रदेश में मौसम का मिजाज पल-पल बदल रहा है. ऐसे में पर्वतीय और मैदानी इलाकों में रुक-रुक कर बारिश हो रही है. जिससे जनजीवन प्रभावित हो रहा है. वहीं, मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के पूर्वानुमान के तहत आज प्रदेश के कई इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई गई है. मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के पूर्वानुमान के तहत आज देहरादून, पौड़ी, चंपावत और नैनीताल जिले में कहीं-कहीं तीव्र बौछार के साथ भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है.

देहरादून: प्रदेश में इनदिनों बारिश कहर बरपा रही है. जिससे पहाड़ी इलाकों में भूस्खलन की घटनाएं बढ़ गई है. भारी बारिश के कारण हाईवे भी बाधित हो रहे हैं. आपदा कंट्रोल रूप से मिली जानकारी के मुताबिक, उत्तरकाशी में गंगोत्री हाईवे सुक्की टॉप के पास पत्थर और मलबा आने के कारण बंद हो गया था. जिसे अब बीआरओ की टीम ने आवाजाही के लिए सुचारू कर दिया है. वहीं, यमुनोत्री हाईवे पालीगाड़ के समीप बंद था, जिसे एनएच के कर्मचारियों द्वारा खोल दिया गया है. वहीं, अभी प्रदेश में कुल 108 छोटी बड़ी सड़कें बंद है.

बता दें कि पिछले कई दिनों से प्रदेश में लगातार हो रही बारिश के बाद अब थोड़ा मौसम खुला है. बारिश ने कई मार्गों को क्षतिग्रस्त भी किया है. जानकारी के मुताबिक, 14 सितंबर को प्रदेश में 108 छोटे बड़े सड़क मार्ग बंद हैं. जिन्हें खोलने की कार्रवाई लगातार जारी है. वहीं, उत्तरकाशी-गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग को बड़ेथी के पास 15 सितंबर से 22 सितंबर तक सुरंग निर्माण के कारण पूरी तरह बंद रखा गया है. ऐसे में अब मानेरा बाईपास होते हुए लोग आवाजाही कर सकते हैं.

जिला बार सड़कों की स्थिति : उत्तरकाशी जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग 123 हरबर्टपुर बड़कोट जूडो के पास पुलिया टूटने के कारण बंद है. वहीं, इसके अलावा जिले 06 ग्रामीण मोटर मार्ग भी अवरुद्ध है, जिन्हें खोलने की कार्रवाई की जा रही है. जनपद उत्तरकाशी में आज भी बादल छाए हुए हैं.

वहीं, जनपद मुख्यालय जोशीमठ, तहसील डुंडा, चिन्यालीसौड़, बड़कोट, मोरी और पुरोल में हल्की-हल्की बारिश हो रही है. जिससे तापमान में भी गिरावट महसूस की गई है. वहीं, सुक्की टॉप के पास गंगोत्री हाईवे पर पहाड़ी से रुक-रुककर मलबा गिर रहा था. जिससे आवाजाही बाधित हो गई थी. ऐसे में बीआरओ की टीम ने हाईवे से मलबा हटाकर यहां यातायात सुचारू कर दिया है.

जनपद उत्तरकाशी में आज भी बादल छाए हुए हैं. वहीं, जनपद मुख्यालय जोशीमठ, तहसील डुंडा, चिन्यालीसौड़, बड़कोट, मोरी और पुरोल में हल्की-हल्की बारिश हो रही है. जिससे तापमान में भी गिरावट महसूस की गई है. वहीं, सुक्की टॉप के पास गंगोत्री हाईवे पर पहाड़ी से रुक-रुककर मलबा गिर रहा था. जिससे आवाजाही बाधित हो गई थी. ऐसे में बीआरओ की टीम ने हाईवे से मलबा हटाकर यहां यातायात सुचारू कर दिया है.

वहीं, यमुनोत्री हाईवे की बात करें तो यहां पाली गाड़ के पास भूस्खलन होने से मार्ग पर आवाजाही बाधित हो गई थी. सूचना पाकर एनएच के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और सड़क से मलबा हटाने के कार्य में जुट गए. जिसके बाद कर्मचारियों ने इस मार्ग पर यातायात सुचारू कर दिया है.

देहरादून जिले की बात करें राष्ट्रीय राजमार्ग 707A मलबा आने की वजह से बंद है. इसके अलावा जिले में 03 राज्य मार्ग और 10 ग्रामीण मार्ग यातायात के लिए अवरुद्ध हैं. जिन्हें खोलने की कार्रवाई चल रही है. वहीं, चमोली जिले में ऋषिकेश बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग NH 58 पागल नाला और टंगड़ी के पास मलबा आने के कारण अवरुद्ध है. वहीं, इसके अलावा जिले में 29 ग्रामीण मोटर मार्ग भी यातायात के लिए अवरुद्ध है. जिन्हें खोलने की कार्रवाई की जा रही है.

रुद्रप्रयाग जिले में सभी राजमार्ग और ग्रामीण सड़कें खुली हुई है. पौड़ी जिले में 02 मुख्य जिला मार्ग और 22 ग्रामीण मार्ग बंद है, जिन्हें खोलने की कार्यवाही चल रही है. टिहरी जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग एनएच 94 बेमर के पास मलबा आने की वजह से बंद है, तो वहीं इसके अलावा जिले में 01 राज्य मार्ग और 09 ग्रामीण मोटर मार्ग बंद हैं. जिन्हें खोलने की कार्रवाई की जा रही है.

पढ़ें- अनुकृति गुसाईं के आरोपों पर बोले लैंसडाउन MLA, कहा- लोकतंत्र है कोई कुछ भी कह सकता है

वहीं, बागेश्वर जिले में 05 ग्रामीण मोटर मार्ग यातायात के लिए अवरुद्ध है. जिन्हें खोलने की कार्रवाई की जा रही है. नैनीताल जिले में 02 राज्य मार्ग 02 ग्रामीण मोटर मार्ग यातायात के लिए अवरुद्ध है. जिन्हें खोलने की कार्रवाई की जा रही है. अल्मोड़ा जिले में 02 ग्रामीण मोटर मार्ग बंद है जिन्हें खोलने की कार्यवाही चल रही है. उधम सिंह नगर के अंतर्गत कोई भी ग्रामीण मोटर मार्ग बंद नही हैं. चंपावत जिले में सभी अवरुद्ध मार्ग खोल दिए गए हैं. पिथौरागढ़ जिले में 04 बॉर्डर रोड़ ओर 06 ग्रामीण मोटर मार्ग बंद है.

प्रदेश में मौसम का मिजाज पल-पल बदल रहा है. ऐसे में पर्वतीय और मैदानी इलाकों में रुक-रुक कर बारिश हो रही है. जिससे जनजीवन प्रभावित हो रहा है. वहीं, मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के पूर्वानुमान के तहत आज प्रदेश के कई इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई गई है. मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के पूर्वानुमान के तहत आज देहरादून, पौड़ी, चंपावत और नैनीताल जिले में कहीं-कहीं तीव्र बौछार के साथ भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है.

Last Updated : Sep 14, 2021, 1:21 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.