विकासनगरः पहाड़ों पर हो रही 2 दिन से लगातार बारिश के चलते यमुना नदी का जलस्तर काफी बढ़ गया है. डाक पत्थर बैराज से यूजेवीएनएल ने सुरक्षा की दृष्टि से एक फाटक पानी निकासी के लिए खोल दिया है. पानी को बैराज से यमुना नदी में छोड़ा गया.
यह भी पढ़ेंः उत्तरकाशी में बारिश का कहर, गंगोत्री-यमुनोत्री हाईवे बाधित, जनजीवन अस्त-व्यस्त
वहीं, यूजेवीएनएल के सहायक अभियंता विनीत कुमार ने बताया कि पहाड़ों पर हो रही भारी बरिश से बाढ़ के हालात बन गए हैं. बैराज से 1,47,650 क्यूसेक पानी यमुना नदी में छोड़ा गया है.