ETV Bharat / state

IMA की पासिंग आउट परेड संपन्न, देश को मिले 288 जांबाज - Indian Army to get 288 officers after IMA passing out parade

आज भारतीय सैन्य अकादमी (आइएमए) में पासिंग आउट परेड हुई. जिसके बाद देश-विदेश के जेंटलमैन कैडेट बतौर अधिकारी अपने-अपने देश की सेना का अभिन्न अंग बनने के लिए पास आउट हुए. इस बार भारतीय सेना को 288 अधिकारी मिले हैं. वहीं, मित्र राष्ट्रों के 89 जीसी भी पास आउट हुए.

Wreath laying ceremony held at War Memorial at IMA before passing out parade
POP से पहले IMA में युद्ध स्मारक पर किया गया माल्यार्पण समारोह
author img

By

Published : Jun 10, 2022, 7:18 PM IST

Updated : Jun 11, 2022, 8:23 AM IST

देहरादून: भारतीय सैन्य अकादमी में शनिवार यानी आज पासिंग आउट परेड हुई. इस बार भारतीय सेना को 288 अधिकारी मिले हैं. आज हुई पासिंग आउट परेड में मित्र राष्ट्रों के भी 89 जेंटलमैन कैडेट पास आउट हुए हैं. पासिंग आउट परेड से पहले शुक्रवार को आईएमए में स्थित युद्ध स्मारक पर माल्यार्पण समारोह आयोजित किया गया. इस दौरान अकादमी के अधिकारियों ने वीर शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित की.

IMA POP
आईएमए पीओपी

भारतीय सैन्य अकादमी में स्थित युद्ध स्मारक पर शुक्रवार को शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई. युद्ध स्मारक में 898 बहादुर पूर्व छात्रों के नाम लिखे गए हैं जिन्होंने देश के लिए अपने प्राणों की आहुति दी है. इस युद्ध स्मारक का उद्घाटन अकादमी में 17 नवंबर 1999 को फील्ड मार्शल सैम मानेक शॉ ने किया था. युद्ध स्मारक पर 288 जेंटलमैन कैडेट्स ने शनिवार को होने वाली पासिंग आउट परेड से पहले यहां पर भारतीय सेना की समृद्ध परंपराओं को कायम रखने और राष्ट्र का झंडा हमेशा ऊंचा रखने का संकल्प लिया.

IMA POP
आईएमए पीओपी

पढे़ं- Indian Military Academy: 90 साल का सफर, 63 हजार 768 युवा सैन्य अफसर, जानिए पूरा इतिहास

बता दें कि इस बार भारतीय सेना को 288 अधिकारी मिले हैं. इसमें पास आउट होने वाले सबसे अधिक 50 अधिकारी उत्तर प्रदेश से हैं. इसके बाद 33 जेंटलमैन कैडेट्स उत्तराखंड के हैं. तीसरे नंबर पर बिहार राज्य है. जहां के 28 जेंटलमैन कैडेट पास आउट हुए. मित्र राष्ट्रों के जेंटलमैन कैडेट भी शनिवार को पास आउट हुए हैं.

IMA POP
आईएमए पीओपी

मित्र राष्ट्रों के कुल 89 विदेशी कैडेट्स पास आउट हुए. इस बार कुल 8 मित्र राष्ट्रों के जेंटलमैन कैडेट पास आउट हुए हैं. जिसमें सबसे ज्यादा अफगानिस्तान के 43, दूसरे नंबर पर तजाकिस्तान के 19, भूटान के 18 जेंटलमैन कैडेट्स शामिल हैं.

IMA POP
आईएमए पीओपी

पढे़ं- उत्तराखंड: हर गांव में होगा किशोरी मंगल दल का गठन, PRD जवान बनेंगे फायर वाचर

इस बार पासिंग आउट परेड में रिव्यू ऑफिसर की तरफ से अवॉर्ड पाने वाले जेंटलमैन कैडेट्स में बिहार समस्तीपुर के मौसम वत्स, उत्तराखंड के उधम सिंह नगर के रहने वाले नीरज सिंह पपोला, हिमाचल प्रदेश के मंडी के रहने वाले केतन पटियल, साउथ दिल्ली के रहने वाले दिगंत गर्ग और भूटान के तंजीन नमगे शामिल हैं.

देहरादून: भारतीय सैन्य अकादमी में शनिवार यानी आज पासिंग आउट परेड हुई. इस बार भारतीय सेना को 288 अधिकारी मिले हैं. आज हुई पासिंग आउट परेड में मित्र राष्ट्रों के भी 89 जेंटलमैन कैडेट पास आउट हुए हैं. पासिंग आउट परेड से पहले शुक्रवार को आईएमए में स्थित युद्ध स्मारक पर माल्यार्पण समारोह आयोजित किया गया. इस दौरान अकादमी के अधिकारियों ने वीर शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित की.

IMA POP
आईएमए पीओपी

भारतीय सैन्य अकादमी में स्थित युद्ध स्मारक पर शुक्रवार को शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई. युद्ध स्मारक में 898 बहादुर पूर्व छात्रों के नाम लिखे गए हैं जिन्होंने देश के लिए अपने प्राणों की आहुति दी है. इस युद्ध स्मारक का उद्घाटन अकादमी में 17 नवंबर 1999 को फील्ड मार्शल सैम मानेक शॉ ने किया था. युद्ध स्मारक पर 288 जेंटलमैन कैडेट्स ने शनिवार को होने वाली पासिंग आउट परेड से पहले यहां पर भारतीय सेना की समृद्ध परंपराओं को कायम रखने और राष्ट्र का झंडा हमेशा ऊंचा रखने का संकल्प लिया.

IMA POP
आईएमए पीओपी

पढे़ं- Indian Military Academy: 90 साल का सफर, 63 हजार 768 युवा सैन्य अफसर, जानिए पूरा इतिहास

बता दें कि इस बार भारतीय सेना को 288 अधिकारी मिले हैं. इसमें पास आउट होने वाले सबसे अधिक 50 अधिकारी उत्तर प्रदेश से हैं. इसके बाद 33 जेंटलमैन कैडेट्स उत्तराखंड के हैं. तीसरे नंबर पर बिहार राज्य है. जहां के 28 जेंटलमैन कैडेट पास आउट हुए. मित्र राष्ट्रों के जेंटलमैन कैडेट भी शनिवार को पास आउट हुए हैं.

IMA POP
आईएमए पीओपी

मित्र राष्ट्रों के कुल 89 विदेशी कैडेट्स पास आउट हुए. इस बार कुल 8 मित्र राष्ट्रों के जेंटलमैन कैडेट पास आउट हुए हैं. जिसमें सबसे ज्यादा अफगानिस्तान के 43, दूसरे नंबर पर तजाकिस्तान के 19, भूटान के 18 जेंटलमैन कैडेट्स शामिल हैं.

IMA POP
आईएमए पीओपी

पढे़ं- उत्तराखंड: हर गांव में होगा किशोरी मंगल दल का गठन, PRD जवान बनेंगे फायर वाचर

इस बार पासिंग आउट परेड में रिव्यू ऑफिसर की तरफ से अवॉर्ड पाने वाले जेंटलमैन कैडेट्स में बिहार समस्तीपुर के मौसम वत्स, उत्तराखंड के उधम सिंह नगर के रहने वाले नीरज सिंह पपोला, हिमाचल प्रदेश के मंडी के रहने वाले केतन पटियल, साउथ दिल्ली के रहने वाले दिगंत गर्ग और भूटान के तंजीन नमगे शामिल हैं.

Last Updated : Jun 11, 2022, 8:23 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.